मानसून टिप्स: बारिश के मौसम में खराब हो सकते हैं आपके सुंदर बाल, इस टिप्स के साथ रखे बालों का खास ख्याल
- बारिश के मौसम में खराब हो सकते हैं आपके सुंदर बाल
- इस टिप्स के साथ रखे बालों का खास ख्याल
डिजिटस डेस्क, नई दिल्ली। बारिश के मौसम में आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है, बारिश में भीगने से आपकी हेल्थ पर भी असर पड़ता है। बारिश के पानी का असर आपके बालों पर भी देखने को मिलता है, बारिश के पानी से बाल चिपचिपे हो जाते हैं इससे बालों की हेल्थ खराब होती है और वह डेमेज हो सकते हैं, इसलिए मानसून में बालों की देखभाल बहुत जरूरी है। बालों के भीग जाने के बाद आपको इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे आपके बाल खराब होने से बच सकते हैं।
यह भी पढ़े -सिंगर अलका याग्निक को सुनाई देना क्यों हुआ बंद? अलका के मैनेजर ने बताई वजह, हेल्थ अपडेट भी दिया
⦁ बारिश में भीग जाने पर अपने बालों को तुरंत सुखाएं, उन्हें गीला न रहने दें।
⦁ अगर आपके बाल बारिश में गीले हो जाते हैं, तो इसके बाद बालों को शैंपू से जरूर धोएं, अगर आप बाल नहीं धोते हैं तो स्कैल्प पर बारिश का पानी से इन्फेक्शन फैल सकता है और इससे खुजली हो सकती है।
⦁ बारिश में बालों के गीले होने के बाद बाल चिपचिपे हो जाते है इसलिए आप किसी बड़े दांत वाली कंघी से बालों को अच्छी तरह से सुलझाएं, नहीं, तो आपके बाल उलझकर टूटने लगेंगे।
यह भी पढ़े -पाँच महीने के बाद भी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने नहीं दिया बीमा क्लेम
⦁ गीले बालों को कभी टाइट या कसकर न बांधें, बांधने से बाल सूख नहीं पाते और इससे बालों में फंगस पैदा हो सकता है, तो बालों को अच्छी तरह से सूखाने के बाद ही बालों को बांधे।
⦁ बालों को कंडीशन करना बहुत जरूरी है, कंडीशनर बालों का रूखापन कम करता है और बालों को हाइड्रेट करता है।
⦁ बारिश के मौसम में बालों में पोषण की कमी के कारण टूटने लगते है तो सिर पर तेल से अच्छे से मालिश करें, इससे बालों को पोषण मिलता है। आप हफ्ते में दो से तीन बार तेल की मालिश करें।
यह भी पढ़े -निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी नहीं कर रही बीमित व्यक्ति को इलाज का भुगतान
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   26 Jun 2024 6:46 PM IST