ब्यूटी टिप्स: फेस प्रॉब्लम से बचने के लिए दही का इस्तेमाल करें, जानें इसके फायदे और नुकसान
- गर्मियों के मौसम में स्किन केयर करना बहुत जरुरी
- स्किन का सही तरीके से ध्यान रखने के लिए घरेलू नुस्खे बेस्ट ऑप्शन
- इस तरह के करें दही का इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में स्किन केयर करना बहुत जरूरी है। स्किन केयर करने के लिए लोग पार्लरों में हजारों रुपये खर्च करते हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का भी विश्वास करते हैं। क्या आपने कभी घरेलू नुस्खे को ट्राई किया हैं? बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स से आपकी स्किन तो ग्लो करने लगती हैं, लेकिन कई बार ये आपके स्किन के लिए हार्मफुल भी प्रूफ हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप दही का ऐज-ए फेस पैक यूज करते हैं, तो ये आपके स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जिससे आपकी स्किन ग्लो करेगी और साथ ही सॉफ्ट भी होगी। लेकिन दही के भी कुछ साइड इफेक्ट हैं, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव हैं तो दही यूज करने से आपके फेस में खुजली और रेडनेस हो सकती है। इसके अलावा, कई लोगों को दही में मौजूद लैक्टिक एसिड से आलर्जी होती है। अगर आप भी घरेलू नुस्खों पर भरोसा करते हैं तो आपने कभी न कभी तो दही का इस्तेमाल तो किया ही होगा। दही फायदेमंद तो होती है, साथ ही इसके कुछ नुकसान भी होते हैं, जिनके बारे में हम आपको बताएंगे।
स्किन मॉइश्र्चराइज
दही में कई ऐसे एलीमेंट्स पाये जाते हैं जो आपकी स्किन को मॉइश्र्चराइज करने में हेल्प करते हैं। दही को एज-ए फेस पैक यूज करने से आपकी स्किन ग्लो करेगी साथ ही आपके स्किन से ब्लैक हेड्स को भी दूर करने में दही मदद करेगी।
एलर्जी से मिलेगा छुटकारा
दही में प्रोबायोटिक्स और लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो आपकी स्किन को प्रोटेक्ट रखने में हेल्प करता हैं। इसके अलावा, अगर आप डेली दही का यूज करेंगे तो इससे खुजली, स्किन ड्रायेनेस और स्किन में चिपचिपाहट भी दूर हो जाएगी।
दाग-धब्बों को बोलो बॉय बॉय
गर्मी में धूप के कारण फेस पर काफी ज्यादा ब्लैक हेड्स हो जाते हैं, जिससे आपकी स्किन ब्लैक दिखने लगती हैं। ऐसे में, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड आपके स्किन से ब्लैक हेड्स को दूर करता है। दही से चेहरे की झाइयां भी दूर होती हैं, और स्किन ग्लो करती है।
सेंसिटिव त्वचा वाले रहें दूर
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव हैं, तो आप दही का यूज न करें। ऐसे में अगर आप दही का यूज करते हैं, तो आपकी स्किन में पर खुजली और रैसेज पड़ने लगेंगे। कई बार तो इसकी वजह से पूरी स्किन में रेडनेस हो जाती हैं।
पिंपल्स निकलने लगते हैं
हर रोज दही का इस्तेमाल न करें। हफ्ते में दो बार ही दही का इस्तेमाल करें, क्योकि रोज-रोज इसको चेहरे में लगाने से आपके स्किन में पिंपल्स हो सकते हैं। स्पेशली जब आपकी स्किन ऑयली हो तब तो दही का इस्तेमाल करने से बचें।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   14 May 2024 6:12 PM IST