स्किन केयर टिप्स: सर्दियों में हो जाती है स्किन ड्राई, तो सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं ये चीजें, चमकने लगेगा चेहरा

सर्दियों में हो जाती है स्किन ड्राई, तो सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं ये चीजें, चमकने लगेगा चेहरा
  • सर्दियों में रखें अपनी स्किन का खास ख्याल
  • सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं कुछ घरेलू चीजें
  • इन चीजों को लगाने से हो जाएगी स्किन हाइड्रेट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सर्दियों में मौसम शुष्क होने के चलते अधिकांश लोगों की त्वचा रूखी-सूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में अगर आप अपनी त्वचा का ख्याल रखना चाहते हैं तो आप घर में मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल करके अपनी स्किन ठीक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कुछ घरेलू उपायों के बारे में, जिससे आप अपनी स्किन को हाइड्रेट रख सकते हैं।

नारियल तेल

ठंड के मौसम में त्वचा बहुत ही ज्यादा रूखी हो जाती है। इससे बचने के लिए आप नारियल का तेल लगा सकते हैं। जो कि इसको ठीक करने में काफी ज्यादा मददगार साबित होगा। क्योंकि नारियल का तेल एक नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह है। जो कि त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद करता है।

शहद

सोने से पहले अपने चेहरे पर शहद लगाएं, इससस आपके चेहरे की त्वचा हाइड्रेट हो जाती है। क्योंकि शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर का काम करता है। शहद एंटीबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर होता है। इसको लगाने से आपके मुहांसों में भी आराम मिलेगा, साथ ही दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे।

एलोवेरा जेल

रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल भी एक तरह का नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जो कि त्वचा को हाइड्रेट करने में काम आता है। इसको लगाने से त्वचा का रूखापन दूर हो जाता है।

दूध

रात को सोने से पहले आप अपने चेहरे की दूध से भी मसाज कर सकते हैं। कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करने से स्किन पर ग्लो आता है। साथ ही, इसको लगाने से चेहरे के दाग धब्बे भी दूर हो जाते हैं।

Created On :   16 Dec 2024 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story