हीटर के साइड इफेक्ट्स: ठंड के मौसम में अपने घर में करते हैं हीटर का इस्तेमाल, तो इन बातों पर कर लें गौर

ठंड के मौसम में अपने घर में करते हैं हीटर का इस्तेमाल, तो इन बातों पर कर लें गौर
  • घर पर ना करें रूम हीटर का ज्यादा इस्तेमाल
  • स्किन में हो सकती हैं ये परेशानियां
  • इन परेशानियों का भी करना पड़ सकता है सामना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ठंड के मौसम में कई सारे घरों में रूम हीटर देखने मिलता है। क्योंकि इससे ठंड कम लगती है और रूम भी गरम हो जाता है। इसलिए ठंड के मौसम में आरामदायक औैर कोजी महसूस करने के लिए कई सारे लोग अपने घर पर रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो हीटर के बढ़ते हुए इस्तेमाल के साथ पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों पर ही अच्छा असर नहीं पड़ता है, लेकिन फिर भी मार्केट में कई तरह के हीटर्स आते हैं। इससे आपके आसपास का वातावरण भी खराब होता है। कमरे का ऑक्सीजन लेवल भी कम होने लगता है। जिससे शरीर को भी काफी ज्यादा नुकसान होता है।

किस तरह के होते हैं नुकसान?

त्वचा का नुकसान

अगर कोई भी व्यक्ति लंबे समय तक रूम हीटर के सामने बैठता है तो, उससे उसकी स्किन ड्राई होने लगती है। साथ ही उसको कई तरह के नुकसान होते हैं। इस वजह से चेहरे पर भी ड्राइनेस बढ़ जाती है। इससे हीट एलर्जी होने की भी संभावना होती है।

नाक बंद होना

ब्लोअर और रूम हीटर के ज्यादा उपयोग से नाक का पैसेज भी बहुत ही ज्यादा सूखने लगता है। इससे नाक से खून भी आने लगता है। साथ ही, नाक में भी दर्द होने लगता है। इसलिए रूम हीटर जैसी चीजों का इस्तेमाल आराम से करना चाहिए।

ब्रेन में इंटरनल ब्लीडिंग

ब्लोअर और हीटर के ज्यादा उपयोग से ब्रेन को भी बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचता है। इससे मृत्यु का भी खतरा होता हैष साथ ही ये रूम में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर भी बढ़ता है। जिसके चलते ब्रेन में खून की कमी होने लगती है। जिस वजह से ब्रेन में इंटरनल ब्लीडिंग होने की संभावना है।

Created On :   7 Dec 2024 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story