प्री वेडिंग शूट टिप्स: प्री वेडिंग शूट के लिए नहीं समझ आ रही है कोई अच्छी लोकेशन, तो परेशान होने की नहीं है जरूरत, इन शानदार लोकेशन्स की ले सकते हैं मदद

प्री वेडिंग शूट के लिए नहीं समझ आ रही है कोई अच्छी लोकेशन, तो परेशान होने की नहीं है जरूरत, इन शानदार लोकेशन्स की ले सकते हैं मदद
  • शादियों का सीजन हो गया है शुरू
  • प्री वेडिंग शूट के लिए नहीं समझ आ रही लोकेशन, तो ना हों परेशान
  • देश की इन जगहों पर करवा सकते हैं प्री वेडिंग शूट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज से शादियों का दौर शुरू हो चुका है। जिन लोगों के घरों में शादियां हैं, उनकी शॉपिंग भी लगभग पूरी हो चुकी होगी। इस टाइम लोग शादी के कपड़ों से लेकर जूलरी तक की शॉपिंग करने में इतने बीजी रहते हैं कि उन्हें टाइम का पता भी नहीं चलता। अब ऐसे में ही आजकल ये प्री-वेडिंग शूट काफी ट्रेंड में चल रहा है। ये एक ऐसा ट्रेंड है, जिससे हर कपल एकसाथ बिताए लम्‍हों को कैमरे में कैद करके इस दिन को मेमोरेबल बनाते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में हर कोई चाहता है कि उनका पोस्ट सबसे अलग हो। वो भी किसी फिल्मी एक्टर-एक्ट्रेस की तरह ही किसी अच्छी जगहों पर जाकर अपने इस प्री-वेडिंग फोटोशूट को यादगार बनाएं। इसके लिए उन्हें एक ऐसी लोकेशन की तलाश होती है, जहां वे अच्छे से फोटो शूट करवा सकें और अपने सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट कर सकें। ऐसे में अगर आपकी भी शादी तय हो चुकी है और आप भी अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसी लोकेशंस लाए हैं जहां पर आप अपना

आगरा का ताजमहल

आगरा का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले ताजमहल ही आता है। इसी वजह से इसे ताजमहल का शहर भी कहा जाता है। तो, आपके प्री वेडिंग शूट के लिए आगरा एक काफी अच्छी लोकेशन हो सकती है। यहां आप सिर्फ आगरा का ताजमहल ही नहीं, बल्कि आगरा किला और फतेहपुर सिकरी के पास भी अपना फोटोशूट करवा सकते हैं।

यह भी पढ़े -रोज इस्तेमाल करने से बोतलों से आने लगी है बदबू, तो इन टिप्स को करें ट्राई, मिल जाएगा आराम

राजस्थान का हवा महल

प्री वेडिंग शूट के लिए आप राजस्थान में हवा महल में भी जा सकते हैं। ये भी एक काफी अच्छी और एस्थेटिक लोकेशन है। हवा महल के सामने कई बड़े रेस्टॉरेंट्स और कैफे भी हैं, जहां से आप महल का फ्रंट व्यू अपने शूट के लिए ट्राई कर सकते हैं। हवा महल के अलावा आपको यहां किले, महल, शानदार रिजॉर्ट भी मिल जाएंगे। जहां आप अपने पार्टनर के साथ काफी प्यारा प्री वेड शूट करवा सकते हैं।

गुजरात का कच्छ

प्री-वेडिंग शूट करने के लिए कच्छ का रण भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां के थार डेजर्ट में सनराइज और सनसेट का काफी प्यारा व्यू देखने मिलेगा। यहां पर आप आराम से अपना प्री वेड शूट करवा सकते हैं। वहीं, आप यहां के "द व्हाइट रण" के शानदार लैंडस्केप में परफेक्ट शॉट्स भी ले पाएंगे।

यह भी पढ़े -सर्दियों में पिएंगे रोज दालचीनी का काढ़ा, तो नहीं होंगी सेहत से जुड़ी ये परेशानियां, जानें इसके फायदे

तमिलनाडू का कन्याकुमारी

कन्याकुमारी सिर्फ टूरिज्म के लिए काफी फेमस है। यहां कई तरह की अनोखी जगहें हैं, जहां आप घूमनें के साथ-साथ फोटोशूट भी करा सकते हैं। समुद्र की विशाल लहरों के बीच से यहां का सनसेट और सनराईज का नजारा भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। अगर आप भी अपना प्री-वेडिंग शूट का प्लान बना रहे हैं तो कन्याकुमारी में कई प्यारी-प्यारी लोकेशन्स हैं जहां आप फोटोशूट करवा सकते हैं।

पंजाब के खेतों में

अब अगर आप अपने प्री-वेडिंग शूट में थोड़ा हट के दिखना चाहते हैं, तो पंजाब के खेतों में भी आप अपना बहुत ही प्यारा शूट करवा सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ पंजाबी कपड़ों में वहां के हरे-भरे खेतों में फोटोशूट करवा सकते हैं। इसके साथ ही पंजाब में कई ऐतिहासिक साइट भी हैं, जो आपकी अलग-अलग लोकेशन में काम आ सकती हैं। इससे आपका वेडिंग शूट काफी यूनीक लगेगा।

यह भी पढ़े -शादियों का सीजन होने वाला है शुरू, नथ पहनने में आ रही है परेशानी, तो करें इन हैक्स को ट्राई

Created On :   12 Nov 2024 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story