दमकेगा आपका भी चेहरा, हफ्ते में 2 बार लगाएं ये घरेलू फेस पैक

Your face will glow, apply this home face pack twice a week
दमकेगा आपका भी चेहरा, हफ्ते में 2 बार लगाएं ये घरेलू फेस पैक
लाइफस्टाइल दमकेगा आपका भी चेहरा, हफ्ते में 2 बार लगाएं ये घरेलू फेस पैक

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चमकती हुई खूबसूरत त्वचा सभी को अच्छी लगती है। और इससे आप की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। आप की खूबसूरत आप के स्वास्थ्य से भी जुड़ी हुई है। जो लोग हेल्थ एक्सपर्ट्स और अच्छा खान पान रखते हैं उनके चेहरे पर प्राकृतिक रूप से चमक आ जाती है। आप के चेहरे की चमक से पता चलता है, कि शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर सही बना हुआ है और लिवर भी स्वस्थ है। 
क्या आप जानते हैं कि आप के चहरे की चमक कई कारणों से गायब हो जाती है। इसका पहला कारण त्वचा की देखभाल न करना हो सकता है। अगर आप अपनी त्वचा की चमक को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप को सप्ताह में तीन बार एक खास फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। जो आपकी त्वचा में बढ़ते मेलेनिन और  डिहाइड्रेशन को कम करने में कारगर है। तो आज हम आप को बताने जा रहे हैं, कि आपको ये फेस पैक बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता है। 

1 चम्मच चंदन पाउडर
2 चम्मच गुलाबजल
1चम्मच बेसन


तीनों चीजों को मिलाकर आपको एक पेस्ट तैयार करना है। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट लगाएं जब पैक सूख जाए तो इसे साफ कर लें। इस के बाद मॉइश्चराइजर लेकर चेहरे पर मसाज करें।  
अगर आप की त्वचा ड्राई है तो इसमें आप थोड़ा सा शहद भी मिला लें। इससे आप की त्वचा का रूखापन दूर होगा और चेहरा खिला-खिला रहेगा। 
जब आप का फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को पहले हल्का गीला करें और फिर सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए साफ करें।  ऐसा करने से आप की  डेड स्किन साफ हो जाएगी और त्वचा का निखार भी बढ़ेगा.

दाग-धब्बे हटाने के लिए 
अगर आप के चेहरे का रंग फीका पड़ने लगा है और साथ ही साथ त्वचा पर दाग-धब्बे भी हो गए हैं तो आप को ये फेस पैक बना कर अपनी त्वचा पर लगाना चाहिए। 

1 चम्मच चंदन पाउडर
आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल
2 चम्मच गुलाबजल
1 चम्मच हल्दी
इन सभी चीजों को मिलाकर एक पैक बना ले और फिर इसे पैक को चेहरे पर अप्लाई करें। आपकी त्वचा के निशान भी दूर होंगे और आप के चहरे का ग्लो भी बढ़ेगा। 

डिसक्लेमर- ये जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। भास्कर हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Created On :   10 Jun 2022 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story