सेक्स को लेकर इन देशों ने बनाए अजीब कानून
डिजिटल डेस्क । सेक्स वर्ड सुनते ही लोगों के कान खड़े हो जाते हैं, कुछ शर्म से, तो कुछ के बेशर्मी से। कोई इसे लेकर यारों-दोस्तों के साथ मजाक कर रहता है, तो कोई इसकी गंभीरता को समझता है। ये महज एक मौज मारने का जरिया नहीं बल्कि कुदरत की एक ऐसी देन है जिसका हमारे समाज और प्रकृति पर काफी असर होता है। यही वजह है कि इसे हर धर्म, जाति और समुदाय ने इसे अपने तरीके अपनाया है। जिस तरह हर देश का इतिहास और उसकी संस्कृति अलग-अलग होती है। उसी प्रकार अलग-अलग देशों के कानून भी अलग होते हैं। बात सेक्स की हो रही है हम आपके बता दें इसे लेकर भी अलग-अलग देशों में अपने ही कानून हैं। कहीं पर खुले में संबंध बनाना मान्य हैं तो कहीं इसे अपराध की श्रेणी में रखा गया है। आज हम आपको इसी तरह के कुछ कानून बताने जा रहे हैं, जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे।
स्पेन में बीच पर सेक्स है बैन
स्पेन यूरोप महाद्वीप एक प्रमुख देश हैं। ये यूरोपीय महाद्वीप का हिस्सा है इसलिए यहां लोगों को काफी आजादी है। यहां के लोग काफी खुले विचार के भी माने जाते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भले ही सड़क पर खड़ी कार में सेक्स कर सकते हैं, लेकिन स्पेन में बीच पर सेक्स करना बैन है। ऐसा करते हुए पाए जाने पर आपको जेल जाना पड़ सकता है। साथ ही दंड के रूप में लगभग 75 हजार डॉलर यानी करीब 47 लाख रुपये चुकाने पड़ सकते हैं।
अमेरिका में सेक्स के दौरान नहीं कह सकते अपशब्द
अमेरिका के ओरिगन में सेक्स के दौरान पुरुष अपनी महिला पार्टनर को अपशब्द नहीं कह सकते।
इंडोनेशिया में है सजा-ए-मौत
इंडोनेशिया में हस्तमैथुन यानी मास्टरबेट करने वाले व्यक्ति को फौरन मौत की सजा दे दी जाती है।
प्याज-लहसुन की बदबू के साथ सेक्स करना है मना
मिनिसोटा में पति अपनी पत्नी को उस वक्त प्यार नहीं कर सकता, जब उसके मुंह से प्याज और लहसुन की बदबू आ रही हो।
ये भी पढ़े: जानिए प्रेग्नेंसी के दौरान "सेक्स" करना होता है कितना सही
ओहियो में कपड़े उतारना अवैध
ओहियो में किसी पुरुष की तस्वीर के सामने महिला का कपड़े उतारना अवैध माना जाता है।
ऐरिजोना में ब्रेस्ट नहीं है प्राइवेट पार्ट
ऐरिजोना देश में कोर्ट के अनुसार ब्रेस्ट को प्राइवेट पार्ट की श्रेणी में शामिल नहीं किया गया है।
पत्नी को है पति की हत्या का अधिकार
हॉन्गकॉन्ग जैसे देश में यदि कोई पति अपनी पत्नी को धोखा देता है तो पत्नी को उसे जान से मारने की इजाजत है, लेकिन सिर्फ अपने हाथों से, किसी हथियार से नहीं।
बत्ती जलाकर सेक्स करना है अवैध
बुडापेस्ट, हंगरी में रोशनी में संबंध बनाना अवैध है यानी बत्ती बुझाकर अंधेरे में ही यहां आप सेक्स कर सकते हैं।
Created On :   13 Jan 2018 9:51 AM IST