गर्मियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश और रहना चाहती हैं कंफटेब तो पहने ये ट्रेंडी आउटफिट्स
डिजिटल डेस्क मुंबई। गर्मियों का मौसम आ गया है। तापमान भी बढ़ने लगा है। ऐसे में बड़ते तापमान के साथ पसीना आना शुरु हो जाता है जिसकी वजह से इरिटेशन होने लगी है। इस वजह से हम गर्मी में ऐसे कपड़े पहना पसंद करते हैं जिसमें हमें गर्मी कम लगें और वे फेशनेवल हों। वहीं अगर हम लड़कियों की बात करें तो वे हम मौसम में खुद को ट्रेंड के हिसाब से मेंनटेन करके रखती हैं। ऐसे में अगर आप भी समर के लिए शॉपिंग करने जा रहीं हैं तो, हम आपके लिए कुछ बेहतरीन आउटफिट्स लेकर आएं हैं जिनसे आईडिया लेकर आप अपने लिए स्टाइलिश और कंफटेबल कपड़े ले सकती हैं।
लाइट वेट फैब्रिक कपड़े
लड़कियां गर्मियों सीजन में फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो उनको लाइट वेट फैब्रिक का कपड़ा पहना चाहिए।जैसे कॉटन,शिफॉन जॉर्जट,वहीं कुछ लड़कियां सिल्क के कपड़े भी पहनना पसंद करती हैं।कॉटन गर्मी से बचाने में काफी हेल्प करता है साथ ही ठंडक का एहसास भी करवाता हैं।
लॉन्ग कुर्ती के साथ प्लाजो या डेनिम जींस
गर्मियों के मौसम में लड़कियों को कॉटन की लॉन्ग कुर्ती के साथ प्लाजो या डेनिम जींस के साथ इस आउटफिट को पेरअप करना चाहिए। साथ ही अगर वो लॉन्ग कुर्ती के साथ जींस नहीं पहना चाहती तो लॉन्ग स्कर्ट भी पहन सकती हैं।वो ऐसे ड्रेस उनको काफी क्लासी लुक देने का काम करते हैं और गर्मी से भी बचाएमंगे।
कॉटन के फ्रॉक
लड़कियां फैशनेबल दिखने के लिए इस गर्मी में कॉटन के फ्रॉक भी पहन सकती हैं।फ्लोरल प्रिंट फ्रॉक आपको काफी पीसफूल लुक देता है साथ ही सामने वाले को अट्रैक्ट भी करता है। समर में आप लाइट कलर के फ्लोरल प्रिंट कपड़े ले सकती हैं।
कॉटन के शर्ट के साथ फॉर्मल पैंट
अगर आप ऑफिस जाती हैं तो आपको कॉटन का शर्ट के साथ फॉर्मल पैंट केरी कर सकती हैं।आप फॉर्मल कुर्ती भी वियर कर सकती हैं। साथी ही आप पेंसिल भी पहन सकती हैं। क्योंकि ये बेहद स्टाइलिश और वर्सेटाइल आउटफिट में गिना जाता है।
टी-शर्ट और पजामा
ट्रेवल करने के दौरान आप पजामा के साथ प्लेन टी शर्ट पहन सकती हैं। इसमें आप काफी कम्पफर्टेबल फील करेंगे। इसके साथ ही आपका लुक भी काफी कूल लगेगा।
कॉटन मैक्सी ड्रेस
कॉटन मैक्सी ड्रेस भी आप पहन सकती है,ये ऐसा ऑउटफिट जो सभी पर काफी सूट करता हैं। सबसे खास बात आप गर्मी में टाइट कपड़ो को इग्नोर करे। जितना हो सके अपने साइज से हल्का लूज पहने।
Created On :   11 March 2023 5:04 PM IST