बसंत पंचमी पर ट्राई करें पीले साड़ियों की खूबसूरत डिजाइन, देगा बेहतरीन लुक
डिजिटल, डेस्क, नई दिल्ली। बसंत पंचमी हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। इसे बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व बताया गया है। पीला रंग शुद्ध और सात्विक प्रवृत्ति का प्रतीक होता है। साथ ही यह सादगी और निर्मलता को भी दर्शाता है। मान्यता है कि पीला रंग माता सरस्वती का भी प्रिय रंग है। इस लिए इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने को शुभ माना जाता हैं। तो आइए जानते हैं कि इस मौके पर कौन सी साड़ी पहने जो आप को ट्रेडिशनल के साथ-साथ स्टाइलिश लुक दे।
अगर आप पीले रंग की साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप उसे कंट्रास्ट कलर के साथ पहन सकती है जो आप की सुंदरता में चार चांद लगा देगी। बाजार में आपको पीले रंग की कई वैराइटियां मिल जाएंगी जिसे आप अपने मुताबिक पसंद करके पहन सकती है। कोशिश करें की प्लेन पीले रंग की साड़ी पहनने के बजाए, आप कलरफुल बॉर्डर वाली साड़ी पहनें। अगर आप पीले रंग की साड़ी पहनती है तो उसे एंटीक डिजाइनर ज्वेलरी के साथ पहने जिससे आपका लुक अट्रैक्टिव लगेगा। आप फ्युजन साड़ी के साथ ट्रेडिशनल क्ले या वूडन जूलरी का कॉम्बिनेशन भी ट्राई कर सकती हैं।
वीडियो क्रेडिट- Arshi New Fashion
Created On :   4 Feb 2022 4:00 PM IST