कम खर्च में करनी है शानदार शादी, इन टिप्स को फॉलों कर बचाएं शादी का खर्चा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादियों में ज्वैलरी, कपड़े और खाने के अलावा सबसे ज्यादा ध्यान जिस चीज पर जाता है वह शादी की सजावट होती है। हालांकि अगर आप बजट वाली शादी कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं 10 आसान टिप्स जिनसे आप डेकोरेशन पर होने वाला खर्च बचा सकते हैं।
वेन्यू
अगर आप वेडिंग हॉल के बजाए कहीं ओपन गार्डन में शादी कर रहे हैं तो एक बात का ध्यान जरुर रखें कि आपको ऐसा वेन्यू चुनना चाहिए जहां आपको ज्यादा डेकोरेशन करने की जरूरत न पड़े। नैचरल ब्यूटी और सीनरी से ही काम चल जाए।
शादी-रिसेप्शन एक ही जगह
सजावट पर पैसे बचाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप शादी और रिसेप्शन को एक ही जगह पर करें। ऐसा करने से आप को न सिर्फ मेहमानों को लाने ले जाने का खर्च बचेगा बल्कि आप वेन्यू की बार बार सजावट के खर्च से भी बच जाएंगे।
लोकल मटीरियल का इस्तेमाल
शादी की सजावट में पैसे बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि लोकल मटीरियल, फ्लेवर्स और टेक्सचर्स का उपयोग किया जाए। लोकल सामान खरीदने से आप के पैसे बचेंगे और उन्हें लाने ले जाने का खर्च भी कम होगा।
दिन में करें शादी
खर्च अगर आप और कम करना चाहते हैं तो रात की बजाए दिन में शादी करें। इससे आप खाने और बिजली पर होने वाला बहुत सा खर्च बचा लेंगे। साथ ही अगर दिन में शादी होगी तो आपके पास नैचरल लाइटिंग में फोटो भी अच्छी आएगी।
घर पर करें सेरेमनी
शादी से जुड़ी हर रस्म जरूरी नहीं की अलग-अलग वेन्यू पर की जाए। इसकी जगह आप चाहें तो रस्मों को घर पर भी कर सकते हैं।
सीजनल फूल यूज करें
शादी में सजावट के लिए सीजनल वाले फूल का ही इस्तमाल करना चाहिए। सीजनल फूलों का इस्तेमाल करें। इस पर भी आप काफी पैसे बचा सकते हैं।
Created On :   4 May 2022 10:31 AM IST