स्वादिष्ट खाना और प्राकृतिक वादियों का अनुभव कराती है यह ट्रेन, जानिए इसकी विशेषता 

This train offers delicious food and experience of natural litigants, know its specialty
स्वादिष्ट खाना और प्राकृतिक वादियों का अनुभव कराती है यह ट्रेन, जानिए इसकी विशेषता 
खूबसूरत वादियों का कीजिए दर्शन स्वादिष्ट खाना और प्राकृतिक वादियों का अनुभव कराती है यह ट्रेन, जानिए इसकी विशेषता 

डिजिटल डेस्क,पणजी। भारत के लोग बड़ी संख्या में प्रतिदिन ट्रेन की यात्रा करते हैं। ट्रेन से यात्रा करना सुरक्षित और सस्ता भी पड़ता है। भारत में ऐसी कई ट्रेन लाईन हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। भारतीय रेलवे के पास कई अच्छी ट्रेन की लाईन है, जिसमें सफर कर प्रकृति का नजारा देखा जा सकता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारें बताएंगे जिसमें प्रकृति की खूबसूरती को देखने का मौका मिलेगा। जिसका नाम है मांडवी एक्सप्रेस। इस ट्रेन का नाम मांडवी नदी के नाम पर रखा गया, जो साल 1999 में शुरू हुई।  यह ट्रेन 21 वर्षों से सेवा में है। इस ट्रेन की कई ऐसी विशेषताएं हैं जो दूसरे ट्रेनों से अपनी अलग पहचान बनाती है। 

गोवा की लाइफ लाइन कही जाने वाली यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई और मंडगाव जंक्शन के बीच चलती है। जो गोवा का मुख्य रेलवे स्टेशन है। यह ट्रेन 765 किलोमीटर की दूरी लगभग 12 से 15 घंटे के औसत टाइम में यात्रा को पूरा करती है। इस ट्रेन में स्वादिष्ट भोजन और सुविधाजनक सीटें यात्रियों को आकर्षित करती हैं। वहीं ट्रेन की साफ-सफाई भी समय-समय पर होती रहती है। यात्रा के दौरान खूबसूरत पहाड़, नदियां, झरने, हरे भरे पौधे आदि सफर के दौरान नजर आते हैं। आपको ट्रेन की खिड़की से वादियों की खूबसूरती देखने को मिलेगी ।  

मांडवी एक्सप्रेस का किराया 

फर्स्ट क्लास - 2650 रुपए लगभग 
एसी 2 टायर - 1600 रुपए लगभग 
एसी 3 टायर - 1000 रुपए लगभग 
स्लीपर - 400 रुपए लगभग 
समान्य कोच का किराया - 250 रुपए लगभग 

स्वादिष्ट भोजन के लिए है फेमस

फुड किंग नाम से प्रचलित यह ट्रेन अपने यात्रियों को स्वादिष्ट भोजन देने के लिए जानी जाती है। ट्रेन में कई तरह के स्वादिष्ट भोजन जैसे, मेथी बड़ा, सूप, गुजराती दाबेली, इडली-बड़ा, पकौड़ा, फ्राइड राइस, रोटी, चिकन लॉलीपॉप, बिरयानी आदि खाने को मिल जाएगें। यात्री इस ट्रेन में काफी कम कीमत पर भी खाने का आनंद ले सकते हैं। 

मांडवी एक्सप्रेस की समय सारणी

मांडवी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 10103 जो मुंबई से सुबह 7:10 मिनट पर निकलती है और रात को लगभग 9 बजे के आसपास मडगांव पहुंचती है। यह ट्रेन प्रतिदिन चलती है। यह ठाणे, मडगांव, और रतनागिरी से होते हुए गुजरती है। 49 किलोमीटर की गति से चलने वाली यह ट्रेन 18 स्टेशनों पर रुकती हैं। इस ट्रेन में टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप इस ट्रेन में यात्रा करना चाहते है तो आपको यात्रा करने से 2-3 महीने पहले टिकट बुक कर लेनी चाहिए। यह ट्रेन मुंबई से गोवा के बीच 2 हजार ब्रिज और 92 टनल से होकर गुजरती है। जब यह ब्रिज और टनल से होते हुए गुजरती है तो खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। अगर आप इस ट्रेन का सफर करते हैं तो आपकी यात्रा काफी यादगार बन सकती है। 


 

Created On :   12 Oct 2022 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story