ट्रैवलिंग के दौरान ये 5 ब्यूटी टिप्स, चेहरे से ग्लो चाह कर भी नहीं चुरा पाएगी तेज धूप

These 5 beauty tips while traveling, bright sun will not be able to steal the glow from the face
ट्रैवलिंग के दौरान ये 5 ब्यूटी टिप्स, चेहरे से ग्लो चाह कर भी नहीं चुरा पाएगी तेज धूप
लाइफस्टाइल ट्रैवलिंग के दौरान ये 5 ब्यूटी टिप्स, चेहरे से ग्लो चाह कर भी नहीं चुरा पाएगी तेज धूप

डिजिटल डेस्क, भोपाल। गर्मियों का मौसम शुरु हो चुका है। इसी के साथ आप सभी ने अपने समर वेकेशन की प्लानिंग कर ली होगी। लोगों को लगता है की हिल स्टेशन का मौसम बहुत अच्छा होता है । आप सभी को बता दें कि ट्रैवलिंग के दौरान लोग सेहत का खूब ख्याल रखते हैं, लेकिन बात जब स्किन की आती है तो उसे पर ध्यान नहीं देते हैं। इस वजह से आप कि त्वचा बेजान और बदरंग हो जाती है । 
ट्रैवलिंग के दौरान त्वचा की हालत बहुत बुरी हो जाती है। चेहरे पर धूप की वजह से टेनिंग हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि अपनी त्वचा की समय पर बेहतर देखभाल की जाए। अगर आप  ट्रैवलिंग के दौरान कुछ ब्यूटी टिप्स को फॉलो करें तो आप को इसे राहत मिलेगी। साथ ही आप के चेहरे का ग्लो भी बना रहेगा, इसके लिए ये ब्यूटी टिप्स आपके बेहद काम आ सकती हैं।

​हर 2 घंटे में पीते रहें पानी

आप की त्वचा को सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी हाइड्रेशन की जरूरत पड़ती है। तो आप को कोशिश करनी चाहिए कि आप हर दो घंटे में पानी पीते रहें। अगर आप चाहें तो किसी हेल्दी ड्रिंक का भी सेवन कर सकते हैं। यह शरीर में एनर्जी बनाए रखने में मदद करेगा।

सनस्क्रीन लगाए बिना घर से बाहर ना निकलें

ट्रैवलिंग के समय आप को अपने साथ सनस्क्रीन जरूर रखनी चाहिए। जब घूमने के लिए निकलें तो इसका इस्तेमाल जरूर करें। सनस्क्रीन को पैर, गर्दन जैसी जगहों पर लगाएं। ट्रैवलिंग के समय आप कोशिश करें कि हर दो या तीन घंटे में सनस्क्रीन लगाएं। यह आपकी स्किन को ना सिर्फ सन टैनिंग से बचाएगी बल्कि इससे सनबर्न की भी समस्या नहीं होगी।

शीट मास्क का करें इस्तेमाल 

शीट मास्क आप की स्किन को रिलैक्स और हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकती है। साथ ही आप के चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो ला सकता है। यह स्किन को नरिश करने के साथ-साथ हाइड्रेट करने का भी काम करता है। जब भी आपको लगे कि आपकी स्किन डल और थकी हुई महसूस हो रही है, इसे इस्तेमाल करें । 

हफ्ते में एक बार करें स्क्रब

घूमने के दौरान आपकी त्वचा को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। इसलिए जब भी आप कहीं घूमने जाएं तो अपने साथ स्क्रब जरूर रखें। हफ्ते में एक स्क्रब करें। कई बार डेड स्किन की वजह से भी चेहरा काला दिखने लगता है।

Created On :   11 April 2022 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story