#Research_यहां लोगों के लिए छुट्टियों से ज्यादा जरूरी है रोमांस

#Research_British people give importance to romance than the holidays
#Research_यहां लोगों के लिए छुट्टियों से ज्यादा जरूरी है रोमांस
#Research_यहां लोगों के लिए छुट्टियों से ज्यादा जरूरी है रोमांस

डिजिटल डेस्क,भोपाल। भारत में कामकाजी लोग अगर किसी चीज की चिंता करते हैं वो है छुट्टियां। साल शुरू होते ही कैलेंडर में सबसे पहले सरकारी छुट्टियों का हिसाब लगाया जाता है और रिश्तेदरों के घर आने वाली शादियों के लिए महिनों पहले से दफितर में छुट्टी की अर्जी देदी जाती हैताकि एन मौके पर दिक्कत ना हो, लेकिन एक दुनिया में एक देश ऐसा है जहां लोग छुट्टियों से ज्यादा रोमांस की चिंता हैं। इस देश में छुट्टियों में आराम करने से ज्यादा जरूरी रोमांस करना हैं और ये तो सभी जानते हैं कि पश्चिमी देशों में रोमांस कभी भी और कहीं किया जा सकता है। दुनियां के इस में लोगों को जीवन किसी भी अन्य चीज से ज्यादा रोमांस की चिंता रहती है, आप जरूर जानना चाहेंगे कि ये देश हैं कौनसा, तो जनाब हम आपको बताते कि ये देश हैं ब्रिटन। जी हां दोस्तों एक रिसर्च में साबित हुआ है कि ब्रिटेन के लोगों को किसी भी दूसरी चीज से ज्यदा परवहा अपने रूमानी जीवन की रहती है।

क्या कहती है रिसर्च

हाल ही में हुए एक रिसर्च की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि ब्रिटेन में लोग कार, विदेशों में छुट्टी मनाने और जीवन की लग्जरी का लुत्फ उठाने से ज्यादा अपनी अच्छी सेहत और जीवन में सेक्स को अहमियत देते हैं।

ऑक्सफोर्ड इकोनोमिक्स एंड द नेशनल सेंटर फोर सोशल रिसर्च के स्टूडेंट्स ने ये रिसर्च ब्रिटेन के 8250 लोगों पर की है।

ये भी पढ़े-पालतू जानवर को रखेंगे पास तो इन बीमारियों से मिलेगी निजात

शोधकर्ताओं का दावा है कि जो लोग पर्याप्त नींद लेते हैं, उनमें अपने जीवन को लेकर संतोष का स्तर ऐसे लोगों से ज्यादा पाया गया जो अपने ऊपर खर्च तो ज्यादा करते हैं, पर नींद पूरी नहीं कर पाते।

शोधकर्ताओं ने कहा कि व्यक्त‍ि अपनी नींद को कितनी अहमियत देता है इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी सेहत के लिए कितना गंभीर है।

वहीं, रिसर्च में ऐसे लोगों का जीवन के प्रति ज्यादा सकारात्मक रुख देखा गया, जो अपनी सेक्सुअल लाइफ से संतुष्ट हैं। अध्ययन के दौरान 63 फीसदी लोगों ने कहा कि वो अपने जीवन से संतुष्ट हैं। इसमें वो लोग शामिल थे जो एक्ट‍िव सेक्सुअल लाइफ जी रहे थे। 

Created On :   21 Sept 2017 10:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story