आजादी के जश्न के मौके पर सभी को भेजें राष्ट्रप्रेम से भरे संदेश

On the occasion of independence, send messages full of patriotism to everyone
आजादी के जश्न के मौके पर सभी को भेजें राष्ट्रप्रेम से भरे संदेश
लाइफस्टाइल आजादी के जश्न के मौके पर सभी को भेजें राष्ट्रप्रेम से भरे संदेश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्वतंत्रता दिवस आजादी का त्योहार है, जिसे देश का  हर व्यक्ति बड़े ही हर उलाश से मनाता हैं। यह एक ऐसा पर्व है, जिसे हर जाति, वर्ग, उम्र और समुदाय के लोग बड़े ही प्यार से मनाते  हैं। हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। इसी लिए इसे हर साल आजादी की सालगिरह तोर पर मनाया जाता हैं। इस खुशी के मौके पर अलग-अलग जगहों पर तिरंगा फहराया जाता है और लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं दि जाती हैं। आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को राष्ट्रप्रेम से भरपूर संदेश भेज सकते हैं। इसी लिए आज हम आप को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं से भरे कुछ खास मैसेज बताने जा रहे हैं। 

1. अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

जय हिन्द


स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2. वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा।

रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा।

जय हिन्द। जय भारत।

3. न सिर झुका है कभी

और न झुकने देंगे कभी,

जो अपने दम पर जिएं

सच में जिंदगी है वही

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4. कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जलकर देख लेना,

कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,

कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना.

5. तिरंगा देश की शान है

हर भारतीय का स्वाभिमान है

यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है

तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है

जय हिन्द। जय भारत।

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

6. सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है

जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है

जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है

निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

7. चलो फिर से वो नजारा याद कर लें

शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर

बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।।

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8. वतन है मेरा सबसे महान

प्रेम सौहार्द का दूजा नाम

वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान

शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !

9. आजादी की कभी शाम ना होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे

बची है लहू की एक बूंद भी रगों में

तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे।

Created On :   15 Aug 2022 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story