अपने पार्टनर को ये यूनीक गिफ्ट देकर खास होने का एहसास कराएं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और वेलेंटाइन डे भी नजदीक ही है। ऐसे में प्रेमी जोड़े बड़े एक्साइटेड रहते हैं और अपने पार्टनर को खुश करने के लिए तमाम तरह के तोहफे और सरप्राईज प्लॉन करते हैं। यहां जानिए कुछ खास गिफ्ट आइडियाज।
फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ियों के लिए बेहद खास महीना है। फरवरी का महीना आते ही चारों तरफ प्यार की बहार नजर आती है। वेलेंटाइन वीक के मौके पर अपने प्यार को जाहिर करने के लिए प्रेमी जोड़े बहुत सी खास चीजें करते हैं, जिनमें से एक होता है अपने पार्टनर को गिफ्ट्स देना।
अक्सर ही लोग इस बात को लेकर बड़ी उलझन में रहते हैं की आखिर अपने साथी को क्या गिफ्ट दिया जाए। बस उसी उलझन का हल लेकर आए हैं हम। अपने यादगार दिन को और भी खास बनाने के लिए यहां जानिए कुछ यूनिक गिफ्ट आइडियाज जो आपके पार्टनर को बेहद खुश कर सकते हैं।
1- पर्सनलाइज्ड स्पोटिफाई कीचेंस -
यह आपकी प्रेमिका, बॉय फ्रेंड, के लिए सबसे ट्रेंडी उपहार है। आप अपनी इच्छानुसार किसी भी गाने को कस्टमाइज कर सकते हैं और एल्बम / गाने के कवर के बजाय अपनी खुद की फोटो भी रख सकते हैं। अपने जीवन के सबसे अच्छे पलों को कैद करें और उन्हें उस पल के गीत के साथ फ्रेम करें।
2- स्क्रैप बुक बनाएं -
अक्सर ही ये कहा जाता है के मेहनत की ज्यादा एहमियत होती है। अपने प्यार करने वाले को अपने हाथ से स्क्रैप बुक बना कर देना एक बेहद अच्छा और यूनिक आइडिया हो सकता है। अभी इसके लिए पर्यात समय है और ये बड़े ही आसानी से बन सकती है। आपको बस अपने पार्टनर के साथ के कुछ खास पलों की तस्वीरें इक्कठा कर के लगाना है और नीचे एक कैप्शन जरूर लिखें।
3- कस्टमाइज्ड कार्ड्स/स्क्रैप बुक/ बॉक्सेस -
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए हम ये अंदाजा लगा सकते हैं की आप में से कई लोग अपने पार्टनर से दूर होंगे। ऐसा भी हो सकता है की अपने ऑफिस की डीडलाइन पूरी करते करते आपकी अपने हाथ से कुछ बना कर देने की इच्छा अधूरी रह गई । अगर ऐसा है तो बिल्कुल परेशान न हो । आप इंस्टाग्राम या तमाम और वेबसाइट के जरिए अपने पार्टनर को कस्टमाइज्ड कार्ड या गिफ्ट बॉक्सेस या स्क्रैप बुक भेज सकते हैं।
4- इंग्रेव्ड 3-D क्रिस्टल -
इंग्रेव्ड 3-D क्रिस्टल एक बेहद सुंदर और यूनिक तोहफा है जो आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसकी ये खास बात है की इस क्रिस्टल पर आप अपनी और अपने पार्टनर की फोटो डलवा सकते हैं। ये क्रिस्टल अलग अलग साइज और डाइमेंशन के आते हैं।
5- मैचिंग रिस्ट वॉच/ब्रेसलेट्स/बैंड्स -
कपल रिस्ट वॉच आजकल बड़े ही ट्रेंड में चल रहीं हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ही हमें कपल्स मैचिंग रिस्ट वॉच पहने नजर आते हैं। ये गिफ्ट आपके और आपके पार्टनर के लिए बड़ा ही खास और यादगार रहेगा। आपस में मेल खाती हुईं चीजें पहने से बॉन्डिंग भी जबरदस्त नजर आती है। ये मैचिंग बैंड्स या वॉच आप ऑनलाइन कहीं से ऑर्डर कर सकते हैं या दुकानों से भी खरीद सकते हैं।
6- ग्रूमिंग किट -
अपने पार्टनर को ग्रूमिंग किट देना भी एक बहुत ही अच्छा और अलग गिफ्ट हो सकता है। अपनी स्किन का ख्याल रखना आजकल महिलाओं और पुरुषों दोनो के लिए ही आवश्यक है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स देकर पैंपर कर सकते हैं। गुलाब और सॉफ्ट टॉय से तो हर कोई प्यार जताता है, पर इस गिफ्ट के जरिए आप अपने पार्टनर को ये भी एहसास करा सकते हैं की आपको उनका ख्याल है।
7- फोटो फ्रेम/3-D क्रिस्टल फ्रेम -
अपने पार्टनर के साथ अपने खास और यादगार पलों को सजाने के लिए यह एक बेहद अच्छा तोहफा हो सकता है। आजकल फ्रेम्स में LED लाइट्स आती हैं जिससे ऊपर लगी फोटो रंगीन हो जाती हैं जो बड़ा ही खूबसूरत लगता है। इसमें आप अपने पार्टनर की पसंदीदा फोटो लगा सकते हैं और इसे लिविंग रूम या बेडरूम में लगा भी सकते हैं।
Created On :   8 Feb 2022 8:50 PM IST