Kiss Day 2019: वैलेंटाइन का वो दिन जब होठों से होता है प्यार का इजहार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जब प्यार में जुंबा खमोश होती है तब लब बोलते हैं। इन्हीं लबों से प्यार का इजहार किया जाता है। यूं तो वैलेंटाइन वीक में कप्लस कई तरह से अपने प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन Kiss day कुछ खास होता है। एक kiss आपको एक-दूजे के और भी करीब ला देता है। एक किस आपके आस पास के माहौल को रोमांटिक बना देता है और प्यार के नए एहसास को जगा देता है। किस करने से एक दूसरे का विश्वास बढ़ता है। आपका पार्टनर आप पर पहले से ज्यादा भरोसा कर पाता है।
वैलेंटाइन वीक के छ: दिन निकलने के बाद सातवां दिन "किस डे" के रूप में मनाया जाता है। कपल्स इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्योंकि यही तो वह दिन है, जब आप अपने पार्टनर की फीलिग्स के बारे में जान पाते हैं। उसे अंतरमन से छू कर अपने प्यार का एहसास करवा पाते हैं। यही तो वह दिन है, जब पार्टनर की नजदीकियों का एहसास होता है। किस के अलग-अलग रूपों के पीछे अलग-अलग एहसास छुपा हुआ होता है। आज इस खास मौके पर जाने हर तरह के किस का मतलब और उसके पीछे छुपा एहसास।
जब आप अपने पार्टनर को अपनी बाहों में लेकर, शिद्दत से उनके होठों को चूमते हुए है और एक दूसरे में खो जाते हैं तो उसे lip kiss कहते है।
जब हम आप पार्टनर को हवा में उछाल कर किस करते हैं और वह उस किस को कैच कर लेता तो उसे Flying kiss कहते हैं। यह भी इजहार ए मोहब्बत का अंदाज है। इसके अलावा जब आप अपने पार्टनर के माथे पर छोटा सा किस करते हैं तो इसका मतलब है कि आप उसे बहुत पसंद करते हैं।
यह किस आपके पार्टनर के अपनेपन को दर्शाता है। जब आपका पार्टनर आपको किस करते हुए, कानों को किस करने लगे तो यह Earlobe kiss कहलाता है।
कपल्स के बीच यह सबसे फेमस किस है। जब पार्टनर पीछे आकर आपको किस करता है तो उसे Spider kiss किस कहते है। इसके अलावा आपका पार्टनर जोश में आकर आपको थोड़ा काट ले तो उसे लव बाइट कहते हैं।
अगर आपका पार्टनर आपके हाथ पर किस करता है तो इसका मतलब है कि आपका पार्टनर आपकी बहुत इज्जत करता है, आपका सम्मान करता है। कई बार पार्टनर के साथ रोमांटिक अंदाज बयां करते समय नाक बीच में आ जाती है। किस करते समय नाक का टकराना Eskimo kiss के अंतर्गत आता है।
Created On :   12 Feb 2019 12:26 PM IST