अपने प्रेमी को देना चाहते है गुलाब तो जानिए किस रंग का क्या होता है मतलब 

Rose Day 2022: If you want to give roses to your lover, then know what color means
अपने प्रेमी को देना चाहते है गुलाब तो जानिए किस रंग का क्या होता है मतलब 
रोज डे-2022 अपने प्रेमी को देना चाहते है गुलाब तो जानिए किस रंग का क्या होता है मतलब 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत फूलों की खुशबु और खूबसूरती से शुरू होती है। 7 फरवरी से शुरु हो रहे प्रेमियों के इस त्योहार की शुरुआत गुलाब के फूल देने से होती है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब के फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं जिसे रोज-डे के नाम से जाना जाता है। स्कूल जा रहे बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों तक सभी इस दिन को अपने प्रेमी को गुलाब के फूल देकर मानते हैं।

सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका ही नहीं जो लोग अभी तक सिंगल है, वे भी इस दिन को अपनी फीलिंग का इजहार करने के लिए अच्छा दिन मानते हैं। खास बात यह है कि इस दिन को आप अपने दोस्तों, क्रश यहां तक कि अजनबियों के साथ भी  माना सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गुलाब के हर रंगों के अपने अलग अलग मायने होते हैं।

गुलाबी गुलाब - अगर आप किसी से यह जाहिर करना चाहते हैं कि उन्हें पाकर आप खुद को कितना खुशकिस्मत महसूस करते हैं या फिर उनकी चिंता या प्यार आपके लिए कितना मायने रखता है तो इसके लिए गुलाबी रंग का गुलाब आप उन्हें जरूर दे। यह गुलाब खुशी, आभार और रिश्ते की सुंदरता को दर्शाता है। 

tarkash: Gulabi Phool गुलाबी फूल | Hybrid tea roses, Tea roses, Beautiful  roses

 

पीला गुलाब - पीले रंग का गुलाब दोस्ती के रिश्ते और उसके लिए आपके प्यार व स्नेह को दर्शाने का अच्छा जरिया है।   इस रंग के गुलाबों को आप न सिर्फ अपने दोस्तों बल्कि अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड या पति/पत्नी को भी दे सकते हैं, आप इससे यह जाहिर कर सकेंगे कि वे न सिर्फ आपका प्यार हैं बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं। 

Valentines rose color meanings - रोज डे पर जानें किस रंग के गुलाब का होता  है क्या मतलब - Navbharat Times

नारंगी गुलाब - नारंगी रंग का गुलाब इस बात को जाहिर करता है कि आप दोनों एक-दूसरे को लेकर पैशनेट हैं। दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित महसूस करते हैं और एक-दूसरे की जिंदगी में शामिल होना चाहते हैं। नारंगी कलर के गुलाब रिश्ते को पहला सीरियस मोड़ देने के लिए सही चुनाव है।

valentines week 2019 : rose day know the meaning of rose color | Rose Day:  लाल नहीं बल्कि कई रंग का होता है गुलाब, ऐसे करिए अपनी मोहब्बत का इजहार

नीला गुलाब - नीले रंग के गुलाब बहुत ही दुर्लभ होता हैं, यही वजह है कि इन्हें किसी को देना यह दिखाता है कि वह व्यक्ति आपके लिए कितना खास है। यह इस भावना को दर्शाता है कि आपके जिंदगी में यूं तो कई लोग हैं लेकिन खास होने के नाते आपकी अहमियत हमारे जीवन में कुछ और ही है।

क्या नीला गुलाब मौजूद है? | पर बागवानी

सफेद गुलाब - क्या आपको किसी से मोहब्बत हो गई है? अभी रिश्ते की बस शुरुआत ही हुई है? तो तो प्यार भरा आकर्षण जाहिर करने के लिए सफेद रंग गुलाब बेहद अच्छा रहेगा। यह गुलाब प्योर लव को दिखाता है और सामने वाले को फील करवाता है कि आपने उन्हें अपने लिए चुना है। 

गुलाब - विकिपीडिया

लाल गुलाब - इस गुलाब के बारे में तो हमें शायद ही बताने की जरूरत है। यह गुलाब प्यार, रिश्ते की खूबसूरती, एक  दूसरे के लिए सम्मान को दर्शाता है। यही वजह है कि लाल गुलाब को प्यार की भावनाए़ं जाहिर करने का अच्छा जरिया माना जाता है।

Rose Day 2020: Meaning of Rose Color | Valentines Day 2020| Gulab Ke Rango  Ka Matlab | रोज डे 2020: लाल गुलाब से इजहार-ए-इश्क तो पीला कहता है मुझसे  दोस्ती करोगे... - Hindi Oneindia

Created On :   5 Feb 2022 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story