अगर आप है वर्किंग वुमन, तो इस तरह से करें घर और ऑफिस के काम को मैनेज

If you are a working woman, then manage home and office work in this way
अगर आप है वर्किंग वुमन, तो इस तरह से करें घर और ऑफिस के काम को मैनेज
महिला दिवस स्पेशल अगर आप है वर्किंग वुमन, तो इस तरह से करें घर और ऑफिस के काम को मैनेज

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। आज कल महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। वे पुराने जमाने की उन छोटी सोच को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ चुकी हैं। आज की महिला अपने अंदर छुपी हुई शक्ति को पहचानती है और अपने घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ नौकरी करके अपने करियर को संभालना भी जानती है। महिलाएं खुद को मल्टी टास्किंग समझती हैं और अपने घर और ऑफिस के बेहतरीन तरीके से संभालती हैं। लेकिन कभी कभी ऐसे होता है कि महिलाएं अपनी बिजी लाइफ से थोड़ा समय अपने लिए नहीं निकाल पाती हैं और कभी कभी वे अपनी बीमारियों को भी इग्नोर कर देती हैं। ऐसे में आगे चल कर उन्हें परेशानी ता सामना करना पड़ता है साथ ही इससे उनकी मानसिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ा ता हैं ऐसें में महिला दिवस के अवस पर हम आपकों बताएंगे की कैसे आप अपने घर और ऑफिस के काम को मैनेज कर सकती हैं। 

जिम्मेदारी का बंटवारा करें

अगर आप वर्किंग विमन हैं तो सबसे पहले आपको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग करना होगा। इसमें बैलेंस करने के लिए आप काम की प्रायोरिटी सेट करें। ऑफिस में घर की चिंता न करें। छुट्टी वाले दिन घर के सारे काम खुद ही न करें बल्कि जिम्मेदारियों को बांटें। 

खाना पकाने से प्यार का है बड़ा कनेक्शन - you can impress your partner with  your cooking skills - AajTak

अपने लिए टाइम निकालें

अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को ठीक से तभी मैनेज करने लिए मैनेजमेंट अच्छा रखें। इसके लिए थोड़ा टाइम अपने लिए जरूर निकालें और चीजों की प्लानिंग करें। अपनी पसंद की चीजें करें। इससे आप मेंटली खुश और स्टेबल रहेंगी और अपनी लाइफ को बेहतर तरीके से बैलेंस कर पाएंगी। 

लड़कियों को पसंद आ रहा है वॉटरप्रूफ और मैट मेकअप | Hari Bhoomi

अपनी पसंद की चीजे करें

लाइफ को बैलेंस करने के लिए खुद को रिलेक्स रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप अपनी पसंद के काम करें। इससे आप काम को बोझ की तरह नहीं करेंगी। इस तरह आप करियर पर फोकस कर पाएंगी। 

Women's Health Services: Screening  Treatment| Gleneagles Hospital

एक टाइम पर एक ही काम करें

महिलाएं खुद को मल्टी टास्किंग समझती हैं और अक्सर एक बार में कई सारे काम करने का सोचती हैं। ऐसें में काम खराब होता है साथ में दिमाग भी। इसलिए ऑफिस का काम करते वक्त घर और परिवार की चिंता न करें और घर आने के बाद ऑफिस की टेंशन भूल जाएं। इससे आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच हैप्पीनेस बनी रहेगी।

खाना बनाते समय महिलाएं भूल कर भी न करें ये गलती, नहीं रूठ जाएंगी मां  लक्ष्मी - women-should-not-make-this-mistake-even-while-cooking - Nari  Punjab Kesari

मदद मांगें

वुमन अक्सर सारे काम खुद करना चाहतीं हैं और किसी की मदद लेने में उन्हें अजीब लगता है। और वे सारा काम अकेले करती रहती हैं। अगर आपको दोनों लाइफ को बैलेंस करने में परेशानी हो रही है, तो लोगों से मदद मांगे। घर में बाकी सदस्यों को हाथ बंटाने के लिए कहें। वहीं ऑफिस में अगर काम ज्यादा है तो अपने साथियों की मदद लें। इससे आपका वर्क लोड कम होगा और आप रिलेक्स महसूस करेंगी। 

पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए करें ये काम | Relationship Tips  for Husband Wife in Hindi

Created On :   28 Feb 2023 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story