हेयरस्टाइलिस्ट महिला के बालों पर थूकते पकड़े गए, कहा- 'इस थूक में दम है'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के जाने माने हेयरस्टाइलिस्टों में से एक जावेद हबीब का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उनका यह चौंकाने वाला वीडियो ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है। पूरे देश में अपनी पहचान बनाने वाले जावेद हबीब का यह वीडियो एक गलत वजह से वायरल हो रहा है। इस विडियो में एक महिला के सिर पर थूकते हुए नजर आ रहें हैं हेयरस्टाइलिस्ट, जिसके बाद से वह विवादों में फंस गए हैं। यह घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ट्रेनिंग सेमिनार के दौरान सामने आई है। यहां हबीब सबके सामने एक महिला के सिर पर यह कहते हुए थूकते नजर आ रहे हैं कि उसके बाल सूखे हैं। उन्हें यह कहते भी सुना जा सकता है कि उनके थूक में ताकत होती है।
वीडियो में एक महिला स्टेज पर सैलून की कुर्सी पर बैठी नजर आती है। ट्रेनिंग सेमिनार में उपस्थित लोगों को टिप्स देते हुए हबीब महिला के बालों पर थूकते हुए कहते हैं, "अगर पानी की कमी है, इसमें तो जान है।" घटना के समय वहां मौजूद लोग ताली बजाते और हंसते हुए नजर आते हैं।
DISGUSTING... Well known South Delhi Hairstylist Javed Habib of Habibs Chain of Salons SРIТТlNG on a customers head rather than spraying water This whole community is simply awful pic.twitter.com/JyNLB9nR04
— Rosy (@rose_k01) January 5, 2022
महिला साझा किया अपमानजनक अनुभव
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद वीडियो में दिख रही महिला अपना अपमानजनक अनुभव साझा करने के लिए सामने आई है। महिला ने कहा, "वंशिका ब्यूटी पार्लर के नाम से मेरा पार्लर है। मैं बरौत की रहने वाली हूं और कल मैंने जावेद हबीब सर के एक सेमिनार में शिरकत किया था। उन्होन स्टेज पर मुझे हेयरकट के लिए इनवाइट किया, और उन्होन काफी मिसबिहेव किया। उन्होन ये देखिया कि अगर आपके पास पानी ना हो तो आप अपने थूक से भी हेयरकट करा सकता हो। मै अपनी गली के नुक्कड़ के नाई से बाल कटवा लुंगी, पर कभी जावेद हबीब से नहीं।"
जावेद हबीब ने जिस महिला के बालों में थूका, वो पूजा गुप्ता बड़ौत (बागपत) की हैं।
— Sachin Gupta (@sachingupta787) January 6, 2022
"उन्होंने मिसबिहेव किया, मैंने वो हेयर कट नहीं कराया, मैं गली के नाई से बाल कटा लूंगी लेकिन जावेद हबीब से नहीं" pic.twitter.com/AfrwrEDOOh
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की तत्काल जांच की मांग की, उन्होंने ट्वीट में लिखा, “इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करने और उचित कार्रवाई करने के लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को लिखा है। की गई कार्रवाई से आयोग को यथाशीघ्र अवगत कराया जाना चाहिए।”
@NCWIndia has taken cognizance of the incident. Chairperson @sharmarekha has written to @dgpup to immediately investigate the veracity of this viral video and take appropriate action. The action taken must be apprised to the Commission at the earliest.https://t.co/3wPS2Lavyt
— NCW (@NCWIndia) January 6, 2022
Created On :   6 Jan 2022 6:19 PM IST