दुल्हन के लिबास के साथ इस तरह पेयर करें फुटवियर, बढ़ जाएगा ड्रेस का लुक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। शादी में दुल्हन की ज्वैलरी और आउटफिट जितने जरूरी होते हैं। उतना ही जरूरी होते हैं उनके साथ मैच करने वाले फुटवियर्स। शादी की हर रस्म के लिए अलग-अलग आउटफिट्स के साथ मैचिंग ज्वेलरी से लेकर फुटवियर का भी ख्याल रखना पड़ता है। अगर आप के फुटवियर आउटफिट से मैच नहीं करते हैं, तो आप का लुक फीका पड़ जाता है। तो आज हम आप को बताने जा रहे हैं कि आप की अपनी शादी में किस आउटफिट्स के साथ किस तरह की फुटवियर को कैरी करना चाहिए । शादी सीजन के ये हैं कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडी फुटवियर जिन्हें आप अपनी शादी में कैरी कर सकती हैं।
जूती
जूती किसी भी महिला के लिए कंफर्टेबल फुटवियर मानी जाती है। इसे पहनने के बाद बैलेंस खोने और फिसलने कोई डर नहीं होता है। जूतियां किसी भा ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ पहनी जा सकती हैं। बाजार में कई तरह की डिजाइनर जूतियां मिलती हैं। जिन्हें आप अनारकली कुर्ती, पटियाला और सूट के साथ पहन सकती हैं। अगर आप अपनी शादी के किसी भी इवेंट में जूती पहनने का सोच रही हैं तो इस इच्छा को जरूर पूरा कीजिए।
हाई हील्स
साड़ी और लहंगा के साथ हील्स को कैरी करना स्टाइलिश लुक भी देता है। भारी भरकम लहंगे के साथहील्स पहन कर आप अपने लहंगे को हाइट के साथ एडजस्ट कर सकती हैं। लहंगे के साथ इस तरह की मैचिंग हील्स को पहनने से आप का लुक और अच्छा हो सकता है।
ब्राइडल शूज
आज कल शूज का क्रेज दुल्हनों के बीच काफी बढ़ रहा है। दुल्हनों को लहंगे पर शूज पहनकर फोटोशूट करवाना बेहद पसंद आता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो वेडिंग के दिन भी आप शूज कैरी कर सकती हैं। आप को बता दें कि इन दिनों मोटे सोल में शूज काफी ट्रेंड में हैं।
स्टाइलिश चप्पल
आप अपनी शादी के किसी इवेंट में या साड़ी या सूट के साथ आप इस तरह की स्टाइलिश चप्पल कैरी करें। ये दुल्हन के पैरों के लुक की खूबसूरती बढ़ाती ही हैं, स्टाइल के मामले में भी आपको सबसे बेस्ट विकल्प देती हैं। और बहुत आरामदायक भी होती हैं।
Created On :   28 April 2022 11:52 AM IST