बेंगलुरु के चिड़ियाघर ने नवजात हाथिनी का नाम रखा सुधा मूर्ति
![Bengaluru zoo named newborn elephant named Sudha Murthy Bengaluru zoo named newborn elephant named Sudha Murthy](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/08/bengaluru-zoo-named-newborn-elephant-named-sudha-murthy_730X365.jpg)
बेंगलुरु, 26 अगस्त (आईएएनएस)। बेंगलुरु के एक चिड़ियाघर ने एक नवजात हथिनी का नाम इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति के नाम पर रखा है। वन्यजीव संरक्षण में उनके योगदान के प्रति सम्मान के तौर पर ऐसा किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शावक सुधा को एक 45 वर्षीय हथिनी ने जन्म दिया।
कार्यकारी निदेशक वनश्री विपिन सिंह ने आईएएनएस को बताया, बेंगलुरु बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति के योगदान के प्रति सम्मान के तौर पर हथिनी सुवर्णा की 20 अगस्त को पैदा हुई शावक का नाम सुधा रखा जाएगा।
2016 और 2017 में, मूर्ति ने चिड़ियाघर में जेबरा, जिराफ और बाघों के लिए बाड़ों के निर्माण में योगदान दिया, जिसमें एक भंडारण टैंक का निर्माण और कर्मचारियों के कल्याण के लिए धन शामिल था।
वीएवी/एसजीके
Created On :   26 Aug 2020 7:30 PM IST