अनबन के बाद फिर से चाहते हैं पार्टनर को मनाना तो अपनाएं ये तरीके, खत्म हो जाएगा दूरी

After the rift, you want to convince your partner again, then follow these methods, the distance will end
अनबन के बाद फिर से चाहते हैं पार्टनर को मनाना तो अपनाएं ये तरीके, खत्म हो जाएगा दूरी
लाइफस्टाइल अनबन के बाद फिर से चाहते हैं पार्टनर को मनाना तो अपनाएं ये तरीके, खत्म हो जाएगा दूरी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पार्टनर्स के बीच अक्सर मन-मुटाव होता रहता है। लेकिन कई बार यह मन-मुटाव एक खतरनाक रूप ले लेता है। इस लड़ाई की वजह से कई बार पार्टनर्स के बीच ब्रेकअप की स्थिति भी आ जाती है। जब तक दोनों में से किसी को अपनी गलती का एहसास होता है तब तक आपका पार्टनर आपसे काफी दूर जा चुका होता हैं। आपको धीरे-धीरे एहसास होता है कि इस मन-मुटाव के पीछे आप की गलतियां थीं, और इस बात के लिए आपको अपने एक्स-पार्टनर से माफी मांगनी चाहिए। पर लोगों को माफी मांगना काफी मुश्किल काम लगता है। इसलिए आज हम आप को कुछ ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप आसानी से अपने एक्स-पार्टनर से माफी मांग सकते हैं और आप फिर से अपने रिश्ते बेहतर बना सकते हैं। 

आमने सामने मिल कर करें बात- अगर आपके पार्टनर को कोई दिक्कत ना हो तो आप उनसे मिलन कर आमने सामने बैठ कर बात कर सकते हैं। आप दोनों को एक-दूसरे से बात करने में झिझक होगी लेकिन आप को उस से अपने मन की  बात जरुर करनी चाहिए। एक दूसरे को अपनी प्रॉब्लम के बारे में बताना चाहिए। 

पार्टनर से हमेशा सोचकर बात करें- आप अपने पार्टनर से जो भी बात कर रहे हैं वह काफी सोच समझकर करें।  कहीं ऐसा ना हो कि आपके पार्टनर को आपकी कोई बात पसंद न आए बात और खराब हो जाए। क्योंकि कई बार कुछ बातें गलतफहमी भी पैदा कर सकती हैं।  

ब्लेम ना करें- पार्टनर से हेल्दी बातचीत करें और गलतियों के लिए पार्टनर को ब्लेम करने की बजाए अपनी गलतियों को स्वीकार करें। एक दूसरे को ब्लेम करने से आपके और पार्टनर के बीच रिश्ता और खराब हो जाएगा।


डिसक्लेमर- ये जानकारी अलग अलग किताबों और अध्ययन के आधार पर दी गई है। भास्कर हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Created On :   9 Jun 2022 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story