ब्राइडल हैक्स: शादियों का सीजन होने वाला है शुरू, नथ पहनने में आ रही है परेशानी, तो करें इन हैक्स को ट्राई

शादियों का सीजन होने वाला है शुरू, नथ पहनने में आ रही है परेशानी, तो करें इन हैक्स को ट्राई
  • शादियों का सीजन होने वाला है शुरू
  • नथ पहनने में आ रही है परेशानी
  • इन हैक्स को करें ट्राई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। कई सारी दुल्हनें नथ पहनती हैं लेकिन नथों को पूरी रात टिकाना एक बड़ा काम होता है। क्योंकि नथ गिरने लगती हैं और भारी होने के कारण नाक में भी दर्द होने लगता है। साथ ही मेकअप भी खराब हो जाता है। अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं और आपको बड़ी नथ पसंद है लेकिन आप छोटी नथ ले रही हैं परेशानी की वजह से तो, ऐसा ना करें। आज हम आपके लिए कमाल के हैक्स लाए हैं जिससे आपकी नथ आराम से टिकी रहेगी। इन हैक्स का इस्तेमाल करके शादी की पूरी रात अपनी नथ को टिका पाएंगी।

कैसे बचाएं नथ को गिरने से?

नथ के गिरने के डर से बहुत से लोग पहनते ही नहीं हैं। अगर आपको भी नथ पसंद है तो आप इन हैक्स को इस्तेमाल कर सकती हैं। आप एक आई लैश ग्लू खरीद लें और उसको नाक के छेद में (जिसमें नथ डाली जाएगी) डालें। इसके बाद बहुत धीरे से नाक में अपनी नथ डालें और फिर ग्लू को अच्छे से साफ कर दें। ऐसा करने से नथ अपनी जगह टिकी रहेगी।

नथ का सपोर्टर

अगर आप हैवी नथ पहनने वाली हैं तो उसके साथ सपोर्टर चेन भी पहनें। ऐसा करने से नथ जल्दी गिरेगी नहीं और अपनी जगह पर बनी रहेगी।

बिना छेद के पहनें ये नथ

अगर आपकी नाक में छेद नहीं है और आपको नथ पहननी है तो आप अटैच करने वाली नथ ले सकती हैं। इसको अटैच करने वाली जगह पर आई लैश ग्लू लगा लें। इसके बाद आपकी नथ बिल्कुल नहीं हिलेगी। अपनी ही जगह पर बनी रहेगी।

Created On :   7 Nov 2024 9:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story