मानसून टिप्स: मानसून में स्टाइलिश दिखने के साथ ही लगना चाहती हैं ट्रेंडी तो, इन बातों का रखें ध्यान
- बाशिस का मौसम शुरु हो गया है
- मानसून में स्टाइलिश दिखने के साथ ही लगना चाहती हैं ट्रेंडी
- इन बातों का रखें खास ध्यान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में मानसून की एंट्री हो चुकी है पूरे देश में झमा झम बारिश होवा चालू हो गई है। मानसून का मौसम तो लगभग सबको अच्छा लगता है और हर किसी का दिल झूम उठता है और इस मौसम में कई लोग बाहर घूमने जाने का भी प्लान बनाते हैं। हालांकि, इस मौसम में पसंदीद कपड़े पहनना और स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अक्सर लोगों की शिकायत रहती है की वे समर ओर विंटर में तो अपने लिए स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़े चुन लेती हैं लेकिन मानसून के लिए क्या चुने उन्हें समझ नहीं आता। अगर आपको भी यह कंप्यूजन है, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आएं है जिन्हें फॉलो करके आप इस मानसून में हर ऑकेशन पर ट्रेंडी और स्टाइलिश लग सकती हैं-
यह भी पढ़े -पेरिस हाउते कॉउचर वीक में जान्हवी कपूर ने पहना राहुल मिश्रा का डिजाइनर आउटफिट
सही फैब्रिक के कपड़े पहनें-
मानसून के लिए कॉटन सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित फैब्रिक है, जो देखने में काफी प्यारा लगता है। लेकिन बात सिर्फ कॉटन चुनने की नहीं है, सही आउटफिट चुनना भी मायने रखता है। आप इस मानसून में कॉटन ड्रेस या टॉप और टी- शर्ट को बॉटम्स के साथ टिमअप करके पहन सकती है। अगर आप वेस्टर्न कपड़े नही पहनते है, तो आप कॉटन साड़ी और कुर्ती या फिर कॉटन सूट पहन सकती है।
फुल- लेंथ बॉटम्स को पहने से बचें-
प्लाजो, मिडी स्कर्ट, चौड़े पैर वाले ट्राउजर और ढीले फिट वाले स्लिम पैंट को पहने, क्योंकि यह आप को मानसून में कर्म्फेटबल रखते है। आपकी अलमारी में कई तरह की ड्रेसेस होती है जो किसी भी लुक के साथ फिट होंगी। पार्टी के लिए मिनी ड्रेस, काम के लिए ब्लेजर ड्रेस, इनफॉर्मल मीटिंग के लिए मैक्सी ड्रेस और घूमने फिरने के लिए ड्रॉस्ट्रिंग।
यह भी पढ़े -गीतांजलि मिश्रा ने शेयर किए मानसून स्किन केयर टिप्स, बताए नेचुरल मास्क के फायदे
ज्यादा टाइट कपड़ों को ना पहने -
मानसून में शरीर से चिपकने वाले कपड़े को नहीं पहनना चाहिए। यह आपकी स्किन को सांस लेने से रोकता है, जिसके बाद स्किन में इरिटेशन या एलर्जी होती है। मानसून में अपने आउटफिट को अनोखा लुक देने के लिए ढीले-ढाले कपड़े चुनें। मानसून के दौरान, ढीली शर्ट, कुर्तियां और लूज फिटिंग की जैकेट को चुन सकते है जो आप को स्मार्ट लुक देगी। आप साथ में ऑफ-शोल्डर या ट्रिम-स्लीव टॉप को पहन सकती है।
फुटवियर का भी ध्यान रखें-
कपड़ों की तरह, आपको ऐसे जूते पहनने चाहिए जो पैरों के लिए आरामदायक हों और मानसून के दौरान सुरक्षित हों। हील्स, स्टिलेटोज और किसी भी अन्य बंद जूते से बचना चाहिए। इसके अलावा आप चमड़े और मखमली जूते भी पहन सकती हैं। रबर के जूते, जेली जूते और फ्लिप-फ्लॉप भी आपके लिए बेस्ट हैं। इसके अलावा, अपने पैरों को सूखा और बैक्टीरिया से सुरक्षित रखने के लिए वाटरप्रूफ मोजे पहनने चाहिए।
यह भी पढ़े -सोफी चौधरी का एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल, खूबसूरत स्माइल से लोगों को बनाया अपना दीवाना
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   27 Jun 2024 5:32 PM IST