Chaitra Navratri 2025: 9 दिनों तक अपनों को दें चैत्र नवरात्रि की बेहतरीन शुभकामनाएं, यहां से लें मैसेज आइडियाज

9 दिनों तक अपनों को दें चैत्र नवरात्रि की बेहतरीन शुभकामनाएं, यहां से लें मैसेज आइडियाज
  • आज से शुरू हो गई चैत्र नवरात्रि
  • 9 दिनों का है पावन पर्व
  • मां दुर्ग के स्वरूपों की होती है पूजा-अर्चना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि रविवार (30 मार्च) से शुरू हो गई है। 9 दिनों के पर्व को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। अगर आप भी 9 दिनों तक अपनों का दिन खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें सुंदर-सुंदर मैसेज भेज सकते हैं। इससे वो बेहद खुश हो जाएंगे। चिंता मत करिए, आज हम आपके लिए खूब सारे शुभकामनाओं वाले मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें आप हर दिन भेजकर अपनों से आशीर्वाद ले सकते हैं। तो चलिए इन मैसेजेस पर एक नजर डालते हैं।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं

चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं

बन के रौशनी तुम राह दिखा देना

मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना

जय माता दी!

नवरात्रि की शुभकामनाएं

मां दुर्गा का रूप है अति

सुहावन, इस नवरात्रि आप

पर बरसे मां, की कृपा

खुशियां महके आपके घर-आंगन।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

मां की भक्ति में डूबा है सारा संसार,

मां की महिमा का नहीं है कोई पार,

अपने भक्तों पर मां करती हैं महिमा अपरंपार,

हे मां! तेरी जय हो बारम्बार।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस मां के चरण में,

हम हैं उस मां के चरणों की धूल,

आओ मिलकर मां ब्रह्मचारिणी को

चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। जय माता दी!

नवरात्रि की शुभकामनाएं

मां तेरे चरणों में,

भेंट हम चढ़ाते हैं कभी नारियल तो

कभी फूल चढ़ाते हैं और झोलियां भर-भर के

तेरे दर से हम आते हैं।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

संकट हारी, मंगल कारी,

ऐ भवानी कृपा करो,

नंगे पांव खड़े हैं आपके द्वार,

हर मनोकामना कर दो पूरी हमारी।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

मां का रूप का मनभावन,

तन, मन और जीवन हो गया पावन,

मां के कदमों की आहट से

गूंज उठा मेरा घर आंगन।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

माता रानी वरदान ना देना हमे,

बस थोड़ा सा प्यार देना हमे,

तेरे चरणो मे बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीवर्वाद देना हमे।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

शाखों पर सजता नए

पत्तों का श्रृंगार

मीठे पकवानों की होती

चारो तरफ बहार

मीठी बोली से करते, सब

एक दूजे का दीदार

चलो मनाएं हिंदू नव वर्ष इस बार।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   30 March 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story