ट्रैवलिंग ऑप्शन्स: न्यू ईयर की करना चाहते हैं अच्छी शुरुआत, तो फैमिली के साथ जरूर करें इन जगहों को एक्सप्लोर, है एकदम बजट फ्रेंडली
- सभी को है न्यू ईयर का इंतजार
- नई जगहों को करें एक्सप्लोर
- ये हैं कुछ बजट फ्रेंडली जगह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिसमस खत्म होते ही हम सभी न्यू ईयर का इंतजार करने लगते हैं। ऐसे में कुछ लोग नए-नए रिजॉल्यूशन बनाते हैं, तो कुछ कहीं घुमने जाने या पार्टी की प्लानिंग करने लगते हैं। वैसे तो न्यू ईयर पार्टी की प्लानिंग ये लोग दिसंबर की शुरूआत से ही करने लगते हैं। कुछ लोग अपने नए साल को अपने फैमिली या दोस्तों के साथ मिलकर मनाते हैं तो कुछ लोग कहीं बाहार घुमने जाने की प्लानिंग करते हैं। दिसंबर आते ही हम लोग एक दूसरे से सवाल पूछना शुरू कर देते हैं। जैसे कि- इस बार उनका न्यू ईयर का क्या प्लान है, कहां घुमने जाने का सोच रहे हैं और भी बहुत कुछ। प्लानिंग भी क्यों न किया जाए आखिर हर किसी में नए साल को लेकर उत्साह जो रहती है। लेकिन अकसर लोग नए साल में घुमने जाने के लिए न्यू डेस्टिनेशन को लेकर परेशान रहते हैं। वे ये सोच-सोचकर परेशान रहते हैं कि, घुमने के लिए कौन सा जगह उनके लिए बेस्ट रहेगा जो अंडर बजट भी रहे। तो ऐसे में अगर आप भी अपने फैमिली के साथ न्यू ईयर में कहीं घूमने जाने का प्लानिंग कर रहें है तो आपका नया साल बहुत ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट होगा। तो चलिए जानते हैं भारत के कुछ ऐसे जगहों को जो न केवल खूबसूरत हैं बल्कि यहां पर लाखों लोग हर साल जश्न मनाने पहुंचते हैं। ये थोड़ा बजट फ्रेंडली भी रहेगी।
गोवा
न्यू ईयर पार्टी की बात की जाए तो ऐसे में हम गोवा को कैसे भूल जाएं। यहां के शांत और खूबसूरत बीच, पुराने चर्च और नए साल की पार्टियां हर किसी का मन मोह लेती हैं। आप अपने फैमिली के साथ यहां के रिसॉर्ट, यहां की पहाड़िया, बीचेज को एक्सप्लोर कर एक यादगार पल बिता सकते हैं।
मनाली
हिमाचल प्रदेश का मनाली सर्दियों में बर्फ से ढका एक जादुई स्थल बन जाता है। अगर आप नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो आपको एक बार भारत के इस खूबसूरत जगह पर जरूर जाना चाहिए। आप यहां सोलंग वैली में एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते हैं।
कश्मीर
धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर अपने बर्फ से ढके पहाड़ों और सुंदर वादियों के लिए फेमस है। यहां की सुंदरता ही इस जगह को खूबसूरत और रोमांटिक बनाती है। आप यहां के गुलमर्ग और सोनमर्ग में नए साल के दौरान बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं। साथ ही, डल झील में हाउसबोट का भी लुफ्ट उठा सकते हैं।
नैनीताल
हिमालय की मनमोहक सुंदरता और नैनीताल की रहस्यमय प्रकृति दूर-दूर से पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है। साथ ही यहां की घुड़सवारी भी पर्यटकों को खुब लुभाती है। ये झील के किनारे स्थित श्रद्धेय नैना देवी मंदिर के लिए काफी लोकप्रिय है।
Created On :   25 Dec 2024 4:19 PM IST