बम डिफ्यूज करने की प्रक्रिया: एयरपोर्ट पर बम मिलने के बाद, उस बम का क्या होता है? जान लें बम डिफ्यूजिंग का पूरा प्रोसेस
- बम मिलने पर उसको रखा जाता है बम निरोधक कंटेनर में
- बम ब्लैंकेट आता है बहुत ही काम
- ये है इसकी पूरी प्रक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के लोग फ्लाइट्स का इस्तेमाल करते हैं। भारत में रोजाना बहुत से लोग एयरपोर्ट से जाते हैं। लाखों की संख्या में लोग रोज प्लेन से एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं। वहीं, कुछ समय से इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा भी खूब स्ट्रिक्ट रहती है। लेकिन फिर भी कई सारी दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं। कई बार एयरपोर्ट्स पर बम मिलने की खबर आती है। कई बार प्लेंस में भी बम होने की खबर सामने आती है। कभी-कभी ये फेक होती हैं, तो कभी-कभी सच। ऐसे में चलिए जानते हैं कि बम मिलने पर क्या किया जाता है।
बम निरोधक कंटेनर का इस्तेमाल
अगर किसी एयरपोर्ट पर कोई बम मिलता है तो, सबसे पहले ऐसी स्थिति में बम निरोधक दस्ते को बुलाया जाता है। जो कि बम को डिफ्यूज करने में मदद करते हैं। बम मिलने के बाद सबसे पहले बम निरोधक कंटेनर में डाला जाता है। जिसको बम ब्लैंकेट भी कहा जाता है। ये एक अलग तरह का डिवाइस होता है। जिसको बम से होने वाले प्रभाव को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है। जिससे आसपास वाले लोगों को बिल्कुल भी परेशानी ना हो और सब कोई सुरक्षित रहे।
कैसा होता है बम ब्लैंकेट?
बम ब्लैंकेट को एक बहुत ही ज्यादा मजबूत और मोटी धातु से बनता है। जिसको खासतौर पर बम के प्रभाव को कम करने के लिए ही बनाया गया है। इसमें बड़े ध्यान से बम को रखा जाता है, जिससे अगर बम फूटता है तो उसके शॉक्स और पार्टिकल्स को ज्यादा दूर ना फेके। इसमें बम को रखकर सेफ जगह ले जाते हैं और विस्फोट कर देते हैं।
क्या होती है पूरी प्रक्रिया?
बम होने की सूचना मिलने के बाद, बम डिस्पोजल दस्ते को बुलाया जाता है। इसके बाद वो लोग बम के टाइप का पता लगाते हैं। अगर हो पाता है तो सबसे पहले बम को डिफ्यूज करने की कोशिश की जाती है। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो, बम को बम ब्लैंकेट में डालकर एक सुरक्षित जगह पर ले जाया जाता है और वहां पर उसको विस्फोट किया जाता है।
Created On :   2 Jan 2025 5:38 PM IST