ट्रूडो का ट्रंप पर निशाना: 'हमारा देश आजाद और मजबूत है...', नए साल पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इशारों में दिया डोनाल्ड ट्रंप को जवाब!

हमारा देश आजाद और मजबूत है..., नए साल पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इशारों में दिया डोनाल्ड ट्रंप को जवाब!
  • ट्रूडो ने दी नए साल की शुभकामनाएं
  • अमेरिका राष्ट्रपति पर साधा निशाना
  • कनाडा फ्री है- ट्रूडो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में नया साल धूमधाम से मनाया जा रहा है। चारो ओर खुशियों का माहौल है। इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने नागरिकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी है। लेकिन अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने अमेरिका के नवनिर्मित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। ट्रूडो ने ट्रंप को संकेत देते हुए कहा कि, कनाडा एक आजाद देश है। बता दें कि, ट्रंप कनाडा को यूएसए का राज्य बता चुके हैं। जिसे बाद नए साल में ट्रूडो ने इशारों में कनाडा को फ्री मुल्क कहा है।

ट्रूडो का एक्स पोस्ट

कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा- पूरे देश में उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चाहे आप घर पर हों या विदेश में घर की याद आ रही हो, 2025 नई चुनौतियां और अवसर लेकर आएगा। लेकिन एक बात हम जानते हैं: यह देश मजबूत और स्वतंत्र है - और हमें इसे अपना घर कहने पर गर्व है। नया साल मुबारक हो, कनाडा।

यह भी पढ़े -अब छोटे नेताओं को बड़ा पद देने की तैयारी कर रहे हैं PM जस्टिन ट्रूडो, जानिए क्या है यह नई परेशानी

ट्रंप का ऑफर

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर कनाडा यूएसए का राज्य बनने को तैयार हो जाता है तो उनके टैक्स में 60 फीसदी से ज्यादा की कटौती हो जाएगी, उनके व्यवसायों का आकार बढ़ता जाएगा। साथ ही, उन्हें अमेरिका की सैन्य सुरक्षा भी प्राप्त हो जाएगी जो दुनिया में किसी भी दूसरे देश को नहीं मिलेगी।

आपको बता दें कि, हाल के दिनो में कनाडा के पीएम यूएसए गए थे। वहां उन्होंने ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास पर एक साथ डिनर किया था। जहां ट्रंप ने ट्रूडो से मजाक में कहा था कि कनाडा को अमेरिका का राज्य बन जाना चाहिए।

Created On :   1 Jan 2025 10:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story