इजरायल-लेबनान तनाव: इजरायल की लेबनान में ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक, मारे गाए 45 लोग, हेल्थ मिनिस्ट्री ने की पुष्टि, जानें लेटेस्ट अपडेट

इजरायल की लेबनान में ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक, मारे गाए 45 लोग, हेल्थ मिनिस्ट्री ने की पुष्टि, जानें लेटेस्ट अपडेट
  • इजरायल के हवाई हमले जारी
  • ऐन अल-डेल्ब और बाल्बेक-हर्मेल क्षेत्र पर हुए हमले में 76 लोग घायल
  • लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और लेबनान के बीच तनाव की स्थिति बढ़ती ही जा रही है। इस बीच इजरायल ने रविवार (29 सितंबर) को लेबनान में लगातार एयर स्ट्राइक की। यह हमला दो अलग-अलग इलाकों में किया गया। हमले की पुष्टि करते हुए लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी की इस ताबड़तोड़ हमले में कम से कम 45 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, 76 लोग जख्मी हो गए।

लेबनान में इजरायल द्वारा बीते कई दिनों से एक के बाद एक हमले हो रहे हैं। इन हमलों में हजारों लोगों की मौत और हजारों लोग घायल हुए हैं। लोगों में दहशत का माहौल बरकरार है। इसी डर के चलते लेबनान के हजारों नागरिकनों ने देश छोड़ कहीं और रहने चले गए हैं।

यह भी पढ़े -मुंह की जगह पैरों से सांस लेता है ये अनोखा बंदर, बुरे हाल में अपने आपको बचाने के लिए करता है तरकीबों का इस्तेमाल, जानें इस तीन आंखों वाले जीव के बारे में

कम से कम 45 लोगों की मौत

न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने लेबनान के दो इलाकों में रविवार को हवाई हमले किए। इनमें से एक हमला दक्षिण लेबनान के ऐन अल-डेल्ब गांव पर किया गया और एक एयर स्ट्राइक पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में बाल्बेक-हर्मेल क्षेत्र पर की गई। अल-डेल्ब में 24 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, 29 लोग घायल हुए। दूसरी ओर बाल्बेक-हर्मेल में कम से कम 21 लोगों की मौत और 47 लोग घायल हुए।

यह भी पढ़े -'आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा', संयुक्त राष्ट्र में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दुनिया के सुरक्षित भविष्य को लेकर रखा भारत का पक्ष

अबतक हजारों लोगों की मौत

इजरायल ने अब तक कई एयर स्ट्राइक की हैं जिसमें हजारों लोगों मारे गए। जानकारी के मुताबिक, लेबनान में अबतक करीब 1,640 लोगों की मौत हुई। मारे जाने वालों में 194 महिलाएं और 104 बच्चे शामिल हैं। साथ ही, इजरायल के अनुसार हिजबुल्लाह के कम से कम 20 आतंकियों ढेर हुए हैं।

हिजबुल्लाह चीफ की मौत

आपको बता दें कि, बीते शुक्रवार हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की इजरायली एयर स्ट्राइक में मौत हो गई। टाइम्स ऑफ इजराइल की खबर के मुताबिक, इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर शुक्रवार को हवाई हमला किया था, यहां हिजबुल्लाह के लड़ाके के साथ उनका चीफ नसरल्लाह भी मौजूद था। नसरल्लाह को NEW ORDER नामक ऑपरेशन के तहत मारा गया था। इजरायल की मीडिया का ये मानना है कि जिस समय नसरल्लाह पर अटैक किया गया उस वक्त हाशेम सफीद्दीन भी वहीं उपस्थित थे। लेकिन किस्मत अच्छी होने की वजह से उसकी जान बच गई।

यह भी पढ़े -नसरुल्लाह की मौत का जम्मू कश्मीर में फूटा आक्रोश, कश्मीरी छात्रा ने इजराइल को दी चेतावनी, बोली - 'हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा'

Created On :   30 Sept 2024 3:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story