IPL 2025: अंगकृष और वेंकटेश की बल्लेबाजी...वैभव और वरुण की गेंदबाजी...KKR ने SRH 80 रनों से चटाई धूल

By - Bhaskar Hindi |4 April 2025 12:19 AM IST
- KKR ने SRH 80 रनों से चटाई धूल
- KKR के होमग्राउंड ईडन गार्डन में खेला गया मुकाबला
- 120 रनों पर सिमटी SRH की पूरी टीम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से मात दे दिया है। मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ये दूसरी जीत है। वहीं, सनराइजर्स हैदरबाद की तीसरी हार है। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स के सामने 200 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में हैदराबाद की पूरी टीम महज 120 रनों पर ढ़ेर हो गई। केकआर की इस शानदार जीत में वेंकटेश अय्यर और वैभव अरोड़ा की अहम भूमिका रही थी।
Match 15. Kolkata Knight Riders Won by 80 Run(s) https://t.co/jahSPzcGIU #KKRvSRH #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
मुकाबले में हैदराबाद के सामने 201 रनों का टारगेट था। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की हालत शुरु से ही खराब रही थी। मैच में टीम ने 9 रन के स्कोर पर ही अपने शुरुआती तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इनमें ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी और ईशान किशन शामिल हैं। जिसके बाद हैदराबाद के लिए 100 रनों के स्कोर तक भी पहुंच पाना मुश्किल लग रहा था। हालांकि, कामिंदु मेंडिस और हेनरिक क्लासेन की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर ही लिया।
लेकिन लगातार विकेट गिरने की वजह से टीम केवल 120 रन ही जोड़ सकी। इस दौरान केकेआर के गेंदबाजों ने एसआरएच पर जमकर कहर बरपाया था। टीम के लिए वैभव अरोड़ा ने कुल 3 शिकार किए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने भी तीन विकेट झटके थे। इसके अलावा केकेआर को एक बड़े स्कोर तक ले जाने में उनके बल्लेबाजों ने भी पूरा योगदान दिया था। टीम ने वेंकटेश अय्यर की 29 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी और अंगकृष रघुवंशी के 50 रन के बदौलत इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी थी। बता दें, आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद की ये सबसे बड़ी हार है। इसके पहले उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 78 रनों से हार मिली थी।
Making a statementFor his fiery spell of fast bowling that stunned #SRH, Vaibhav Arora is the Player of the Match #TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/stHOdj8vJ5— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
Created On :   3 April 2025 10:57 PM IST
Next Story