गुरूवार को आत्मसमर्पण करूंगा : ट्रंप

गुरूवार को आत्मसमर्पण करूंगा : ट्रंप
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
  • जॉर्जिया चुनाव में हेरफेर का मामले
  • 18 अन्य लोगों के खिलाफ अदालत ने तय किए आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जॉर्जिया चुनाव में हेरफेर करने के मामले में गुरूवार 24 अगस्त को आत्मसमर्पण करने जा रहे है। इसकी जानकारी खुद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट दी। आपको बता दें बीते हफ्ते ही ट्रंप और उनके साथ 18 अन्य लोगों के खिलाफ अदालत ने जॉर्जिया चुनाव में गड़बड़ी मामले में आरोप तय किए थे। इस मामले में ट्रंप को दो लाख डॉलर का बॉन्ड भरना होगा।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि उन्हें कट्टर वामपंथी जिला अटॉर्नी फानी विलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा। ट्रंप की गिरफ्तारी के दौरान बवाल न हो इससे बचने के लिए काउंटी जेल के आसपास लोगों की आवाजाही पर रोक लग सकती है। ताकि कानून व्यवस्था के लिए कोई समस्या पैदा ना हो सके।

डोनाल्ड ट्रंप पर 2020 में जॉर्जिया में अपनी चुनावी हार को पलटने के कथित प्रयासों, धोखाधड़ी, गुंडागर्दी समेत 12 आरोप लगे हैं। इसमें ट्रंप के साथ 18 अन्य लोग भी शामिल है। जिसमें प्रमुख नाम ट्रंप के पूर्व वकील रूडोल्फ गिउलिआनी और व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज भी शामिल है।।

Created On :   22 Aug 2023 9:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story