हिंसक झड़प: फ्रांस के न्यू कैलेडोनिया में हिंसक प्रदर्शन, 4 लोगों की मौत के बाद लगा 12 दिनों का आपतकाल
- न्यू कैलेडोनिया में हिंसक प्रदर्शन
- 4 लोगों की मौत, 300 घायल
- 12 दिनों का आपतकाल लगाया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस के सांसद में नए विधेयक पर सहमति बनने के बाद राजधानी पेरिस से हजारों मील दूर न्यू कैलेडोनिया में दंगे भड़क गए हैं। दंगा भड़कने के बाद फ्रांस सरकार ने बुधवार को न्यू कैलेडोनिया में कम से कम 12 दिनों का आपतकाल लागू करने की घोषणा की है। फ्रांस के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि तीसरी रात के हिंसक दंगों के बाद सशस्त्र बलों को वहां के दो हवाई अड्डे और बंदरगाह की रक्षा करने के लिए तैनात किया गया है। सुरक्षा कर रहे सशस्त्र बलों की कार्रवाई में 4 दंगाईयों की मौत हो गई।
फ्रांस के उच्चायुक्त लुई ले फ्रैंक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वहां की तीन नगर पालिकाओं में जेंडरमेस को पांच हजार प्रदर्शनकारियों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से तीन हजार राजधानी नौमिया से थे। उन्होंने आगे कहा, दंगाईयों के लगाए गए बैरिकेड से अन्य लोगों के लिए कई गंभीर स्थिति पैदा हो रही है। उन्होंने और भी जानकारी देते हुए कहा, मामले में 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 64 जेडरमेस और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
इससे पहले फ्रांस सरकार की प्रवक्ता प्रिस्टा थेवेनोट ने बुधवार दोपहर को पेरिस में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इमरजेंसी लागू करने के फैसले की घोषणा की थी। फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, अब तक 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
क्यों भड़की हिंसा?
राजधानी पेरिस में न्यू कैलेडोनिया में मतदाता सूची के विस्तार को लेकर एक विधेयक पास हुआ। इस नए विधेयक के अनुसार, 10 सालों से न्यू कैलेडोनिया में रहने वाले फ्रांसीसी निवासियों को प्रांतीय चुनावों में मतदान करने की अनुमती दी जाएगी। इस फैसले से कुछ स्थानीय नेताओं को आपत्ति हुई। उन्हें डर है कि इससे वहां के निवासियों ( कनक ) के वोट की अहमियत कम हो जाएगी। इन्हीं वजहों से न्यू कैलेडोनिया में सोमवार से हिंसा जारी है।
Created On :   16 May 2024 3:50 PM IST