सांप्रदायिक हिंसा: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शिया और सुन्नी के बीच हिंसक झड़प, दो शिया लोगों की मौत और 30 से अधिक लोग घायल
- लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर मियांवाली जिले के कालाबाग शहर में हुई हिंसा
- इलाके में तनाव बना हुआ है, क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की हुई तैनाती
- सुन्निओं ने शियाओं के जुलूस का किया था विरोध
डिजिटल डेस्क,लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुई सांप्रदायिक हिंसा में दो शिया लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। इलाके में तनाव बना हुआ है, क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दी गई है। बीते दिन बुधवार को स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। दो संप्रदायों (शिया और सुन्नी) के बीच झड़प लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर मियांवाली जिले के कालाबाग शहर में सोमवार शाम से शुरू हुआ और मंगलवार देर शाम तक जारी रही।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक उस्मान अनवर ने इलाके में चार लोगों से ज्यादा के एकत्र पर प्रतिबंध लगा दिया है। अर्धसैनिक रेंजर्स औऱ पुलिस कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कालाबाग में गश्त कर रही है। शांति बनाए रखने की कोशिश में विभिन्न धार्मिक विचारधाराओं के मौलवियों ने जिले का दौरा किया।
खबरों के मुताबिक दोनों समुदायों के बीच तनाव उस समय बढ़ा, जब शिया समुदाय ने इमाम हुसैन के चेहल्लुम के मौके पर एक जुलूस निकालने की प्लानिंग बनाई। सुन्नी समुदाय ने इस जुलूस को एक विशेष मार्ग पर ले जाने का विरोध किया।
मिली जानकारी के अनुसार सुन्नी समुदाय ने आपत्ति जताई थी कि शिया समुदाय को ऐसे मार्ग पर जुलूस निकालने की अनुमति न दी जाए। जहां उनकी मस्जिदें हैं। हालांकि, शिया समुदाय किसी पाबंदी की परवाह किए बिना जुलूस निकालने पर अड़ गया। शिया समुदाय विवादित मार्ग पर जुलूस निकालने पर अड़ा रहा, जिससे दोनों समुदायों के बीच सांप्रदायिक हिंसा शुरू हुई। सोमवार शाम शुरू हुई झड़पें मंगलवार रात तक जारी रही। झड़प में 33 लोग घायल हो गए है, दो शिया पुरुषों की मौत हो गई। जबकि चार की हालत गंभीर है। स्थिति पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार सुन्नी पुरुषों ने शिया जुलूस पर गोलीबारी की, जिससे हथियारबंद झड़प शुरू हुई। हिंसा में घायल अधिकांश शिया समुदाय के हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधित लश्कर-ए-झंगवी के लोग इस घटना में शामिल हो सकते हैं।
Created On :   29 Aug 2024 9:59 AM IST