अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में किया मतदान, किया जीत का दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में किया मतदान, किया जीत का दावा
  • अमेरिका में जारी है राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग
  • कमला और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर
  • दुनिया की निगाहें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के मतदान केंद्र में वोट डाला है। इस दौरान उनके साथ मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ दिखाई दी। वोटिंग करने के बाद उन्होंने मीडिया के पत्रकारों से भी बात किया है। इस दौरान ट्रंप को जीत को काफी ज्यादा आत्मविश्वास में नजर आए।

जीत को लेकर भरोसा- ट्रंप

उन्होंने कहा कि मैंने अच्छा चुनाव प्रचार अभियान चलाया। मुझे लगता है कि यह तीनों अभियानों में से सबसे अच्छा था। पहले अभियान में हमने अच्छा किया, दूसरे में उससे भी बेहतर किया, लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ है। मैं कहूंगा कि यह अब तक का सबसे अच्छा अभियान है जो हमने चलाया है।

ट्रंप ने कहा कि उन्हें अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा है और यह चुनाव करीबी मुकाबले वाला नहीं होगा। उन्होंने कहा- मुझे बहुत विश्वास है। मुझे पता चला है कि हम हर जगह अच्छा कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परिणाम घोषित करने में समय लग सकते हैं।

ट्रंप ने कहा कि चुनाव परिणाम आने में समय लग सकता है। लेकिन यह मुकाबला करीबी नहीं है। ट्रंप ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नतीजे घोषित करने में देरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि मशीनों में काफी पैसा खर्च किया गया है। लेकिन तब भी नतीजे देर में आएंगे। फ्रांस का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि वहां चुनाव प्रक्रिया काफी तेजी में संपन्न हुई थी।

बुधवार शाम तक आएंगे नतीजे

बता दें कि, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वहां उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस इस बार अपने समर्थकों को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए पूरी ताकत का इस्तेमाल किया है। चुनावी नतीजे 6 नवंबर शाम तक साफ हो जाएंगे। हालांकि, बताया जा रहा है कि इसमें थोड़ा और समय लग सकता है।

Created On :   5 Nov 2024 6:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story