जी-7 बैठक के दौरान हिरोशिमा में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन-पीएम मोदी एक-दूसरे से गले मिले

जी-7 बैठक के दौरान हिरोशिमा में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन-पीएम मोदी एक-दूसरे से गले मिले
  • जापान दौरे पर पीएम मोदी
  • जो बाइडन से गले मिले पीएम मोदी
  • भारत की बढ़ती ताकत

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर गए हुए हैं। जहां पर पीएम मोदी जी-7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन एवं क्वाड समूह के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 19 मई को भारत से जापान के लिए रवाना हुए थे। अपने जापान दौरे पर गए पीएम मोदी ने आज यानी 20 मई को हिरोशिमा में आयोजित एक बैठक में भाग लिया जिसमें पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को गर्म जोशी से मिलते हुए देखा गया।

पीएम मोदी जी-7 की बैठक में विश्व के तमाम राष्ट्राध्यक्षों के साथ वैश्विक चुनौतियों से निपटने और उस पार काम करने को लेकर बातचीत करने वाले हैं। इस बैठक में आंतकवाद से निपटने ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण का संरक्षण एवं मिट्टी का बचाव जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है।

व्हाइट हाउस ने क्या कहा था?

जी-7 समिट अलग-अलग महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए एक मंच है। जिसके लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से ग्रुप में शामिल सदस्य देश, एनर्जी सिक्योरिटी, हेल्थ, जलवायु परिवर्तन और आपसी विकास पर सहयोग करने के लिए आते हैं। बीते दिन यानी शुक्रवार (19 मई) को व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी किया था, जिसमें प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपनी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा रद्द करनी पड़ी क्योंकि उनका जी-7 के राष्ट्रध्यक्षों के साथ मीटिंग होने वाली थी। पियरे ने आगे कहा कि था कि, इस बैठक के लिए क्वाड नेताओं ने सहमति जताई कि वो हिरोशिमा में अपनी बैठक करेंगे। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, जापानी पीएम किशिदा फुमियो और भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने वाले हैं।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

व्हाइट हाउस के अनुसार, भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, और जापान उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकियों, वैश्विक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन एवं समुद्री क्षेत्र में जागरूकता को कैसे बढ़ाया जाए इन तमाम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। आपको बता दें कि, भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने चीन के आक्रामक के बीच भारत-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने के लिए एक नई रणनीति विकसित करने के लिए क्वाड की स्थापना की थी।

कौन-कौन देश जी-7 में हैं शामिल?

भारत जी-7 ग्रुप का हिस्सा नहीं है लेकिन चार बार से पीएम मोदी इस बैठक में भाग ले रहे हैं। इस ग्रुप का सदस्य फ्रांस, कनाडा जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका हैं।

जी-20 का उद्देश्य

  • आतंकवाद को जड़ से खत्म करना
  • वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर, उसका सामाधान निकालना
  • चीन की विस्तारवादी सोच पर लगाम लगाना
  • गरीब देशों की मदद करना
  • जागरुकता बढ़ना

Created On :   20 May 2023 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story