पाकिस्तान: उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार अगले महीने बांग्लादेश का दौरा कर सकते हैं
- डार ने की अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करने की बात
- साल 2012 के बाद किसी पाकिस्तानी मंत्री का ये पहला दौरा
- 2012 में पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने बांग्लादेश का दौरा किया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के डिप्टी प्राइममिनिस्टर और विदेश मंत्री इशाक डार ने अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करने की बात कही है। साल 2012 के बाद किसी पाकिस्तानी मंत्री का बांग्लादेश का ये पहला दौरा होगा। डार ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश संबंध हसीना सरकार के पतन के बाद फिर से बना रहे। यात्रा का यहीं मकसद है। उनका उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को और अधिक मजबूत करना है।
विदेश मंत्री के दौरे की घोषणा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस की मुलाकात के कुछ सप्ताह बाद हुई है। शरीफ और यूनुस की मुलाकात पिछले महीने काहिरा में डी-8 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने दौरे की बात ऐसे समय में की गई है, जबकि बांग्लादेश में अस्थिर सरकार है। और वहां का सियासी हालात कुछ ठीक ठाक नहीं है।
अंतिम बार 2012 में पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने बांग्लादेश का दौरा किया था। आपको बता दें कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इशाक डार ने बताया कि 3-5 फरवरी को मलेशिया दौरे से लौटने के बाद 5 फरवरी या उसके बाद वो बांग्लादेश का दौरा करेंगे। ।
Created On :   4 Jan 2025 11:21 AM IST