देश के झंडे का अपमान करने पर आगबबूला हुए यूक्रेनी सांसद, रूसी डिप्लोमैट को मारा घूंसा, वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसका असर तुर्की के अंकारा में चल रही ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन की 61वीं बैठक पर भी पड़ा। जहां एक यूक्रेनी सांसद ने रूस के डिप्लोमैट को घूंसा मार दिया। दरअसल, बैठक के दौरान एक फोटो सेरेमनी का आयोजन किया गया था। जिसमें यूक्रेनी सांसद ऑलेक्जेंडर मारिकोव्स्की यूक्रेन का झंडा अपने हाथ में लेकर खड़े थे। तभी एक रूसी डिप्लोमैट वहां आते हैं और उनके हाथ से झंडा छीनकर आगे बढ़ जाते हैं।
उनकी इस हरकत पर यूक्रेन के सांसद को गुस्सा आ जाता है। वो रूसी प्रतिनिधी के पास आकर उन्हें घूंसा मार देते हैं। जिसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं भी होती है। इस घटना का वीडियो यूक्रेनी संसद ओलेक्ज़ेंडर मारिकोव्स्की ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, 'रूसी डिप्लोमैट इस पंच के हकदार थे।' उनके अलावा यूक्रेनी अखबार द कीव पोस्ट के विशेष संवाददाता जेसन जे स्मार्ट ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया है।
— Jason Jay Smart (@officejjsmart) May 4, 2023
30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके वीडियो
जेसन के ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं और यूक्रेन के सांसद द्वारा रूसी डिप्लोमैट पर हमले को सही बताया है। एक यूजर ने लिखा, 'रूसी प्रतिनिधि वास्तव में पंच के हकदार थे। उन्होंने यूक्रेन के झंडे का अपमान किया है। जो किसी भी तरह से सही नहीं है।'
बता दें कि तुर्की के अंकारा में आयोजित हुई ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन की बैठक का आयोजन इसके अंतर्गत आने वाले देशों के बीच आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी पर बहुपक्षीय संबंधों को विकसित करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे।
Created On :   5 May 2023 4:11 PM IST