दर्दनाक हादसा: पाकिस्तान में एक दिन में दो सड़क हादसे, 35 लोगों की मौत, दर्जनों की हालत गंभीर, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

पाकिस्तान में एक दिन में दो सड़क हादसे, 35 लोगों की मौत, दर्जनों की हालत गंभीर, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
  • पाकिस्तान में एक ही दिन में दो सड़क हादसे
  • खाई में जा गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस
  • राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने घायलों के उचित इलाज के लिए आदेश दिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक ही दिन में दो अलग-अलग बस हादसे हुए हैं। दोनों ही बस हादसों में करीब 35 लोगों की जान चली गयी वहीं दर्जनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आपको बता दें, पहला बस हादसा पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम प्रांत में हुआ है जहां शिया मुस्लिम श्रद्धालुओं से भरी बस एक खाई में जा गिरी। अधिकारीयों के मुताबिक हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार ये लोग ईरान से लौट रहे थे। इस हादसे के महज कुछ ही घंटों बाद ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक और बस हादसे की खबर सामने आती है जिसमें 23 लोगों की मौत की खबर बताई जा रही है।

पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि रविवार को महज कुछ ही घंटों के भीतर दो-दो बस हादसे हुए जिसमें तकरीबन 35 लोगों की जान चली गई है। साथ ही दर्जनों अन्य लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के अधिकारीयों ने दोनों हुए हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि पहली घटना शिया मुस्लिम से भरे तीर्थयात्रियों से भरे बस के साथ हुई जब वह ईरान से बस के जरिए पाकिस्तान लौट रहे थे। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम इलाके में बस अचानक एक खाई में गिर गई जिसमें करीब 12 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हादसे की वजह

पहले हादसे के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान पुलिस ने पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के कहुटा जिले में एक बस के खाई में गिरने की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हो गई जब्की कई लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानिय पुलिस प्रमुख काजी साबिर हादसे के बारे में बताया कि पहली दुर्घटना मकरान तटीय राजमार्ग पर हुई, जब बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला जिले से गुजरते समय ब्रेक फेल होने की वजह से ड्रइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया जिससे बस खाई में जा गिरी।

पाकिस्तानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया

सड़क हादसों का यह सिलसिला पाकिस्तान में आम होते जा रहे हैं। आपको बता दें, हाल ही में पाकिस्तान में इराक जाते समय शिया तीर्थ यात्रीयों की एक बस ईरान में सड़क हादसे का शिकार हो गई थी, हादसे में 28 तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इन दुर्घटनाओं पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारीयों को घायल लोगों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।

Created On :   25 Aug 2024 11:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story