आतंकी हमला: जोरदार धमाके से दहली तुर्किए की राजधानी अंकारा, संसद भवन के नजदीक हुआ आतंकी हमला
- रविवार सुबह साढ़े 9 बजे की घटना
- घटना को अंजाम देने वाले दोनों आतंकियों की मौत
- दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तुर्किये की राजधानी अंकारा में रविवार को संसद के पास एक जोरदार बम धमाका हुआ। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, तुर्किए सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस घटना को अंजाम दें वाले दोनों आतंकवादियों में से एक को जवाबी कार्रवाई में मार दिया गया है, वहीं दूसरे ने खुद को बम से उड़ा लिया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सरकार ने बताया कि दोनों आतंकवादी ने सुबह साढ़े 9 बजे के करीब एक कमर्शियल वाहन आंतरिक मंत्रालय के सुरक्षा महानिदेशायल के मेन एंट्री गेट पर आए और उस स्थान पर विस्फोट किए जहां मंत्रियों के भवन और संसद भवन स्थित हैं। इस हमले में वहां तैनात दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। एजेंसी के मुताबिक, तुर्किए के गृह मंत्रालय ने इसे आतंकी घटना करार दिया है। बता दें कि संसद में रविवार के दिन के अंत में नया सत्र शुरू होने वाला था।
Created On :   1 Oct 2023 6:43 PM IST