ट्रंप का जवाब: वॉशिंगटन में हुए विमान हादसे पर उठे ट्रंप सरकार पर सवाल, तो ट्रंप ने दिया ऐसा जवाब कि सब लोग रह गए दंग

वॉशिंगटन में हुए विमान हादसे पर उठे ट्रंप सरकार पर सवाल, तो ट्रंप ने दिया ऐसा जवाब कि सब लोग रह गए दंग
  • वॉशिंगटन डीसी में हुआ विमान हादसा
  • ट्रंप से किए गए हादसे को लेकर सवाल
  • ट्रंप ने दिया करारा जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉशिंगटन डीसी में बुधवार को के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान की सेना के हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई थी। जो कि क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गया था। इसमें 19 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और कई लोग अब भी नहीं पता चले हैं। जिसको लेकर ट्रंप से सवाल किया गया था तो उन्होंने एकदम हैरान कर देने वाला जवाब दिया है। उनका बयान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वो क्रैश साइट पर जाना चाहते हैं या नहीं। इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि, 'मेरे पास घूमने की योजना है लेकिन साइट की नहीं, क्योंकि आप मुझे बताइए, साइट क्या है? पानी? आप चाहते हैं कि मैं तैराकी करूं?'

कैसे हुआ क्रैश?

अमेरिका एयरलाइंस का प्लेन विचिटा, कैनसस से उड़ान भरकर वॉशिंगटन डीसी की तरफ जा रहा था। लैंडिंग करते समय विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया और नीचे जा गिरा। चश्मदीदों के मुताबिक, विमान के दाईं तरफ अचानक झुकने के बाद इसमें तुरंत आग लग गई थी और वो तेजी से नदी में गिर गया था।

क्या थी दुर्घटना?

यह दुर्घटना बुधवार रात को हुई जब रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक अमेरिकन एयरलाइंस जेट ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। विमान में 64 लोग और हेलिकॉप्टर में तीन सैन्यकर्मी सवार थे, जिनमें से सभी के मृत होने की आशंका है। विजुअल्स में दिखाया गया कि हेलीकॉप्टर से टकराने के बाद विमान आग के गोले में बदल गया और दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए।

Created On :   31 Jan 2025 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story