चर्चाएं: ट्रंप ने ट्रूडो को कहा गर्वनर,क्या अमेरिका का 51 वां राज्य बनेगा कनाडा ?

ट्रंप ने ट्रूडो को कहा गर्वनर,क्या अमेरिका का 51 वां राज्य बनेगा कनाडा ?

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडाई प्रधानमंंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच मार -ए-लागो में मुलाकात हुई। नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा कनाडा पर लगाए गए भारी टैरिफ के बाद दोनों नेताओं के बीच ये पहली मुलाकात हुई। इस मुलाकात को नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा किया। इस पोस्ट की एक खासियत यह रही कि ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कनाडाई पीएम को ग्रेट स्टेट कनाडा का गवर्नर बताया है। अब इसकी चर्चा पूरी दुनिया में तेजी से होने लगी। इसके बाद ये सवाल उठने लगे है क्या अमेरिका कनाडा को 51 वां राज्य बनने वाला है?

    खबरों के अनुसार मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। ट्रंप और ट्रूडो की खास मुलाकात और बातचीत में सीमा से जुड़े मुद्दे और व्यापार घाटे के साथ-साथ अमेरिका की तरफ से कनाडाई वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का मुद्दा अहम रहा। ट्रूडो ने 25 फीसदी टैरिफ को लेकर ट्रंप से कहा कि ये प्रस्ताव कनाडा की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा।

    ट्रंप ने ट्रूडो से कहा कि अगर 25 परसेंट टैरिफ से कनाडा की अर्थव्यवस्था को नुकसान है तो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। आपको बता दें कनाडा से भारी मात्रा में ड्रग्स और अवैध अप्रवासी अमेरिका में आते है। इस पर ट्रंप को बड़ी मात्रा में चिंतित है।

    Created On :   10 Dec 2024 6:58 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story