मोदी का यूएस दौरा: ट्रंप- मोदी की मुलाकात पर तिलमिलाया चीन

ट्रंप- मोदी की मुलाकात पर तिलमिलाया चीन
  • वाशिंगटन बैठक में बीजिंग की चर्चा
  • द्विपक्षीय संबंधों में चीन को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए
  • चीनी विदेश मंत्रालय ने मोदी ट्रंप की बैठक पर प्रतिक्रिया दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई मुद्दों को लेकर हुई द्विपक्षीय चर्चा पर सवाल खड़े गए है। ट्रंप और मोदी की मुलाकात पर चीन ने निशाना साधा है। चीनी विदेश मंत्रालय ने मोदी -ट्रंप की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी को भी अपने द्विपक्षीय संबंधों में दूसरे देश का मुद्दा नहीं उठाना चाहिए। किसी अन्य देश के हितों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।

आपको बता दें ट्रंप 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर थे। ट्रंप के साथ पीएम मोदी की कई मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने बैठक के दौरान चीन का भी जिक्र हुआ। इस पर चीन की बयान सामने आया है।

वाशिंगटन बैठक में रक्षा सहयोग पर चर्चा हुई। जिसके बाद चीन को लेकर तमाम तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। वार्ता में अमेरिका और भारत के बीच घनिष्ठ साझेदारी एक स्वतंत्र, खुले, शांतिपूर्ण और समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है और अन्य मुद्दों के बीच क्वाड साझेदारी को मजबूत करने को लेकर बातचीत की।

द्विपक्षीय सहयोग में तीसरे देशों को लक्षित नहीं करना चाहिए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने ये बात कही। यूएस की ओर से भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने की ट्रंप की पेशकश पर गुओ ने सवाल उठाया। चीन का कहना ​​है कि देशों के बीच संबंध और सहयोग किसी तीसरे पक्ष को लक्षित नहीं करना चाहिए या दूसरों के हितों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अनुकूल होना चाहिए।

Created On :   15 Feb 2025 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story