टैरिफ और तनातनी: ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद कनाडा और मेक्सिको में ठनी

ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद कनाडा और मेक्सिको में ठनी
  • कनाडा में भारतीय डिप्लोमैट्स की निगरानी
  • टैरिफ धमकी के बाद ट्रंप से मिले ट्रूडो
  • मेक्सिको को भविष्य में होने वाली व्यापार वार्ता से दूर रखा जाएगा -कनाडा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद कनाडा और मेक्सिको में ठनी हुई है। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कनाडा पर निशाना साधा है। कनाडा के लोग कामना कर रहे है कि मेक्सिको जैसी सांस्कृतिक समृद्धि उनके पास है।

आपको बता दें ट्रंप ने बीते हफ्ते एक सोशल मीडिया पोस्ट में दोनों देशों से आने वाले सभी सामानों और सेवाओं पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। ट्रंप ने आगे कहा कि टैरिफ तब तक लागू रहेगा जब तक इन देशों से आने वाले नशीली सामग्री पूरी तरह बंद नहीं हो जाती।

मेक्सिको और कनाडा ट्रंप की धमकी के बाद से ट्रंप का आश्वासन जीतने में लगे हुए है। अगर दोनों देशों की सामग्री और सेवाओं पर टैरिफ लगता है तो उनकी अर्थव्यवस्थाओं को भारी नुकसान होगा। निजी न्यूज चैनल आज तक ने इसे लेकर लिखा है कि ट्रंप के टैरिफ भरी धमकी को लेकर अर्थव्यवस्था के जानकारों का कहना है कि ट्रंप को बांटना और जीतना पसंद है।

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि मेक्सिको को भविष्य में होने वाली व्यापार वार्ता से दूर रखा जाएगा और कनाडा-अमेरिका व्यापार समझौते पर फोकस करेंगे। मेक्सिको ने कनाडा के इस कदम को धोखा करार दिया है।

Created On :   5 Dec 2024 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story