कनाडा -अमेरिका तनातनी: ट्रंप के सहयोगी एलन मस्क ने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन जस्टिन ट्रूडो का उड़ाया मजाक, कहा गर्ल
- ट्रंप ने नक्शा साझा कर कनाडा को अमेरिका में दिखाया
- ट्रंप के करीबी सहयोगियों में एलन मस्क
- कनाडा को अमेरिका का 51वां स्टेट बनाने का मन बना चुके हैं ट्रंप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को यूएस का 51 वां राज्य बनाना चाहते है। इसे लेकर कनाडा और अमेरिका के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। इसी बीच ट्रंप के सहयोगी एलन मस्क ने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन जस्टिन ट्रूडो का मजाक उड़ाया है।
मस्क ने ट्रूडो को लड़की (गर्ल) कहा है। मस्क ने कहा, गर्ल अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो। इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या कहती हो। कहा जा रहा है कि मस्क कि यह टिप्पणी कनाडा की संप्रभुता के बारे में ट्रूडो के बयान के जवाब में प्रतिक्रियास्वरूप आई है। ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में शामिल करने का नक्शा भी साझा किया। ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां स्टेट बनाने का मन बना चुके हैं।
आपको बता दें ट्रूडो ने अमेरिका में कनाडा के मिलने की संभावनाओं से साफ इनकार कर दिया था। ट्रंप ट्रूडो को गवर्नर कहकर चिढ़ा रहे हैं, क्योंकि ट्रंप ने हाल ही में ट्रूडो के साथ हुई एक मीटिंग के दौरान इस बात पर जोर दिया था कि अगर कनाडा आक्रामक टैरिफ को संभाल नहीं सकता है, तो उसे यूएस का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। कनाडा को अमेरिका मिलाने में ट्रंप सैन्य बल की जरूरत नहीं मानते, वो आर्थिक प्रतिबंध टैरिफ बढ़ाकर कनाडा को अमेरिका में मिलाना चाहते है। अमेरिका हर साल कनाडा की सुरक्षा पर 200 अरब डॉलर बेफिजूल खर्च कर रहा है।
Created On :   9 Jan 2025 10:00 AM IST