महायुद्ध: गाजा के हॉस्पिटल पर जबरदस्त हवाई हमला, हमले से जो बाइडेन का प्लान हुआ फेल, अरब देशों ने खींचा अपना हाथ

गाजा के हॉस्पिटल पर जबरदस्त हवाई हमला, हमले से जो बाइडेन का प्लान हुआ फेल, अरब देशों ने खींचा अपना हाथ
  • इजरायल-हमास नए युद्ध में प्रवेश
  • गाजा के हॉस्पिटल पर हुए हवाई हमले में 500 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, येरुशलम। इजरायल-हमास युद्ध नए दौर में प्रवेश कर चुका है। बीते दिन गाजा के एक अस्पताल पर हुए हमले ने पूरे जंग का रूख बदल दिया है। हमास ने इजरायली सेना पर आरोप लगाया है कि उसके हवाई हमलों की वजह से गाजा शहर के अल अहली हॉस्पिटल में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। चारों तरफ चीख पुकार मची हुई है। सारे शहर में मातम फैला हुआ है। जबकि इजरायल ने इस बात को सिरे से नकारते हुए हमास पर आरोप लगाया है कि उसकी वजह से ये सब हुआ है न की इजरायल के हवाई हमलों से, यानी हमास जहां इजरायल को इस हमले का जिम्मेदार बता रहा है तो वहीं इजरायल इस हमले का ठीकरा हमास पर फोड़ रहा है। इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि वो जॉर्डन दौरे पर जाने वाले थे लेकिन अब उनका दौरा रद्द हो गया है।

बाइडेन के दौरे के रद्द होने का कारण गाजा के हॉस्पिटल पर हुए हमले को बताया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं लेकिन गाजा में ताजा तरीन हुए हमलों ने उन्हें असहज कर दिया है। गाजा के हॉस्पिटल पर हुए हमलों पर राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्वीट कर कहा गाजा के अल-अहली अस्पताल में विस्फोट से वे क्रोधित और दुखी हैं, अल-अहली अस्पताल में हुए विस्फोट में कम से कम 500 लोग मारे गए हैं। इस पूरे मामले को लेकर जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात हुई है।

बाइडेन ने आगे कहा कि मैंने हमले के पीछे की जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दे दिया है। अमेरिका संघर्ष के दौरान नागरिक जीवन की सुरक्षा के लिए स्पष्ट रूप से खड़ा है। हम इस त्रासदी में मारे गए या घायल हुए मरीजों, चिकित्सा कर्मचारियों और अन्य निर्दोष लोगों के लिए शोक मनाते हैं। राष्ट्रपति बाइडेन के अलावा डब्ल्यूएचओ, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्त्र जॉर्डन और तुर्की ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है।

बाइडेन को लगा झटका

इस पूरे हमले का असर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी पड़ा है क्योंकि वो जॉर्डन दौरे पर जाने वाले थे लेकिन जैसे ही इस हमले की खबर आई वैसे ही उनका दौरा रद्दा हो गया। जानकारी के मुताबिक, जो बाइडेन जॉर्डन में एक मीटिंग को संबोधित करने वाले थे। जिनमें अरब देशों के कई प्रतिनिधि शामिल होने वाले थे जैसे- संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्त्र जॉर्डन और तुर्की के। लेकिन अब इजरायल के हमले ने पूरा खेल ही पलट कर रख दिया है। जिसे बाइडेन को एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

हमले से क्रोधित और दुखी- बाइडेन

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के साथ हैं।। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति इजरायल के दौरे पर जाने वाले हैं। अरब देशों के मीटिंग में बाइडेन इजरायल का पक्ष रखने वाले थे लेकिन हॉस्पिटल के हमलों ने पूरा मामला ही बिगाड़ कर रख दिया। बाइडेन कई दफा कह चुके हैं कि हमास एक आंतकी संगठन है इसे जड़ से मिटाने के लिए अमेरिका इजरायल के साथ है। गाजा के शहर में हुए हवाई हमाले पर बकायदा राष्ट्रपति बाइडेन ने बयान जारी कर कहा भी है कि वो इस हमले से क्रोधित और दुखी है क्योंकि निर्दोष लोगों को निशाना बनाना उचित नहीं है।

इजरायल के खिलाफ कई देश

हमास के हॉस्पिटल पर हुए हमले का जिम्मेदार तुर्कीय ने इजरायल को माना है उसने कहा कि, ये हमला मानवता के खिलाफ है। पूरे मुस्लिम कंट्रीज को इस मसले पर फिलिस्तीन के साथ आना चाहिए। कुछ ऐसा ही बयान अन्य अरब के देशों ने भी दिया है। अब इस पूरे मामले में इजरायल अकेला पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है अब देखना होगा की इजरायली सरकार पूरे स्थिति को कैसे कंट्रोल करती है।

Created On :   18 Oct 2023 9:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story