Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान की तरफ से 200 ताबूत भेजे गए बलूच, बलूच के पूर्व सीएम का भी बयान आया सामने

- बलूचिस्तान आर्मी ने पाकिस्तान ट्रेन की हाईजैक
- 24 घंटे बाद क्वेटा रेलवे स्टेशन पर 200 से ज्यादा ताबूत
- बलोच भेजने की तैयारी है शुरू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिब्रेशन आर्मी ने 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस हाईजैक कर ली है और हाईजैक में करीब 200 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया था। इस घटना के 24 घंटे के बाद क्वेटा रेलवे स्टेशन पर करीब 200 से भी ज्यादा ताबूत लाए गए हैं। बता दें, मौत के आंकड़ों की अभी किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कहां भेजे जा रहे हैं 200 ताबूत?
इन 200 ताबूतों को क्वेटा रेलवे स्टेशन से बलूच भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में बलूचिस्तान के पूर्व सीएम अख्तर मेंगल ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि, बलूचिस्तान का एक इंच भी हिस्सा ऐसा नहीं बचा है, जिस पर पाकिस्तान सरकार अपना अधिकार जमा सके। वो पूरी तरह से इस युद्ध को हार चुके हैं। हम उनको चेतावनी दी थी, ठीक वैसे ही जैसे हमसे पहले के लोगों ने दी थी।
कितने यात्रियों को बचाया?
पूर्व सीएम अख्तर ने कहा कि, उन्होंने हमारी बात सुनने की जगह हमारा मजाक उड़ाया, पाकिस्तान की सरकार ने हमारी बातों को खोखली धमकियां बताकर खारिज कर दिया था। लेकिन उन्होंने अन्य जुर्मों को बढ़ावा दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि, बलूच आर्मी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हाईजैक के दूसरे दिन भी जारी ही थी। सुरक्षा बलों ने कम से कम 190 यात्रियों को बचाया गया है और करीब 30 आतंकवादियों को मारा था।
हमलावरों के पास है आत्मघाती जैकेट
बलूच लिबरेशन आर्मी ने आत्मघाती जैकेट पहनाकर कुछ हमलावरों को निर्दोष बंधकों के पास तैनात कर दिया है। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने अंधेरे का फायदा उठाया और भाग के छोटे-छोटे गुट बना लिए हैं। लेकिन सुरक्षा बलों ने सुरंग को घेर लिया है और बचे हुए यात्रियों को भी जल्द से जल्द बचाने का प्रयास जारी है।
Created On :   12 March 2025 5:32 PM IST