Plane crash incident: अनलकी दिसंबर...एक ही महीने में हुए 6 विमान हादसे, 234 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

अनलकी दिसंबर...एक ही महीने में हुए 6 विमान हादसे, 234 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
  • विमान हादसों के नाम रहा साल का आखिरी महीना
  • दिसंबर में हुए 6 बड़े विमान हादसे
  • 234 लोगों की हुई मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को 181 लोगों को लेकर जा रहा जेजू एयरलाइन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग ही जिंदा बच सके। साल 2024 का आखिरी महीना यानी दिसंबर एयरलाइन के लिहाज के किसी सदमें से कम नहीं रहा। इस महीने में पूरी दुनिया ने 6 बड़े विमान हादसे देखे, जिनमें 234 यात्रियों ने अपनी जान गंवाई। आइए जानते हैं उन दर्दनाक हादसों के बारे में...

दक्षिण कोरिया विमान हादसा

ये इस महीने का सबसे बड़ा हादसा है। रविवार यानी आज दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो क्रू मेंबरों को रेस्क्यू टीम ने प्लेन के मलबे से जिंदा बाहर निकाला। दरअसल, बैंकॉक से लौट रहे जेजू एयरलाइन का लैंडिंग के वक्त गियर नहीं खुला, जिससे यह रनवे से फिसल गया और बाउंड्री वॉल से टकरा गया। टक्कर के बाद प्लेन आग के गोले में बदल गया और कुछ ही समय में राख के ढेर में बदल गया। लैंडिंग के समय गियर क्यों नहीं खुला इसकी जांच की जा रही है।

अजरबैजान एयलाइंस हादसा

इससे पहले 25 दिसंबर 2024 को कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर ERJ-190AR हादसे का शिकार हो गया था। इस दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई थी। यह विमान बाकू के ग्रोज्नी के लिए उड़ान भर रहा था। तकनीकी समस्याओं और खराब मौसम की वजह से उसे डायवर्ट करना पड़ा। ग्रोज्नी एयरपोर्ट पर विमान ने दो बार लैंडिंग करने की कोशिश की, इस दौरान दूसरी कोशिश में वह रनवे के पास जमीन से टकरा गया।

हालांकि हादसे की जांच में पता चला कि हादसा प्लेन से रूसी एयर डिफेंस सिस्टम की मिसाइल टकराने से हुआ, जिसके लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने माफी भी मांगी।

ब्राजील विमान हादसा

22 दिसंबर को दक्षिणी ब्राजील के ग्रामाडो शहर में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था। यहां एक निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक परिवार के दस सदस्यों की मौत हो गई थी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लैंडिग के समय प्लेन एक इमारत की चिमनी, घर और दुकान से टकरा गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में इमारत के पास जमीन पर मौजूद 17 लोग भी घायल हो गए थे।

पापुआ न्यू गिनी प्लेन हादसा

22 दिंसबर को पापुआ न्यू गिनी में नॉर्थ कोस्ट एविएशन के विमान ब्रिटन-नॉर्मन बीएन-2बी-26 आइलैंडरदुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में प्लेन में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी। विमान ने वासु एयरपोर्ट से लाए-नदजाब के लिए उड़ान भरी थी।

अर्जेन्टीना में लैंडिंग के वक्त दीवार से टकराया प्लेन

अर्जेंटीना के सैन फर्नांडो एयरपोर्ट के पास बॉम्बार्डियर BD-100-1A10 चैलेंजर 300 हादसे का शिकार हो गया। जिसमें प्लेन में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई थी। विमान ने पुंटा डेल एस्टे एयरपोर्ट से सैन फर्नांडो के लिए उड़ान भरी थी। लैंडिंग के बाद यह विमान रनवे से आगे निकल गया और बाउंड्री वॉल से टकरा गया था।, जिसके बाद प्लेन में आग लग गई और इसमें बैठे दो पायलट जलकर मर गए।

होनोलूलू एयरपोर्ट के नजदीक बिल्डिंग से टकराया प्लेन

कामाका एयर एलएलसी का कामाका एयर सेसना 208 कारवां फ्लाइट होनोलूलू में डैनियल के इनौये अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में प्लेन में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई थी।

Created On :   29 Dec 2024 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story