ट्विटर के नाम और लोगो में होगा बदलाव, ब्लू बर्ड की जगह ले सकता है एक्स, एलन मस्क ने दिए संकेत
- एलन मस्क ने आज सुबह बदलाव को लेकर किया ट्वीट
- बदलाव के संकेत के बाद शेयर किया एक्स वर्ड का वीडियो
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, तब से इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लगातार बदलाव देखे जा रहे हैं। जहां पहले ब्लू टिक सब्सक्रिब्शन प्लान लाया गया था, वहीं हालही में डायरेक्ट मैसेज (DM) के लिए भी पैसे वसूले जा रहे हैं। लेकिन इस बार मस्क ट्विटर के फीचर्स में नहीं बल्कि ट्विटर के लोगो और नाम को ही बदलने वाले हैं।
ट्विटर के फीचर्स के बाद ट्विटर बदलेंगे मस्क
दरअसल, रविवार सुबह एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर प्लेटफॉर्म के लोगो में बदलाव करने के संकेत दिए। मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, "जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।" जबकि एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, "यदि आज रात तक बढ़िया एक्स लोगो पोस्ट होता है तो वे उसे कल से लाइव कर दिया जाएगा।" जिससे यह साफ हो गया कि जल्द ही ट्विटर और उसके 'उड़ती चिड़िया' लोगो को बदल दिया जाएगा।
एक्स हो सकता है ट्विटर के लोगो में शामिल
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और ट्विटर के मालिक एलन मस्क की ज्यादातर कंपनियों के नाम और लोगो में एक्स वर्ड को यूज किया गया है। यहां तक की हालाही में लॉन्च हुई मस्क की आर्टिफिशियल कंपनी का नाम xAI रखा गया। जबकि मस्क की स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन कंपनी का नाम भी SpaceX है, जिसमें भी एक्स मिलता है। इससे यह साफ है कि ट्विटर के नाम और लोगो में भी एक्स वर्ड को जोड़ा जा सकता है।
मस्क ने लोगो के लिए मांगी यूजर्स से हेल्प
ट्विटर के नाम और लोगो में बदलाव करने की अनाउंटमेंट करने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर पर एक्स वर्ड का एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने ट्विटर यूजर्स से एक बेहतर एक्स लोगो सुझाने के लिए हेल्प मांगी। मस्क द्वारा शेयर किए वीडियो में दिख रहे लोगो को SawyerMerritt नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। अब देखना होगा ट्विटर को कैसा नया लोगो मिलता है।
Created On :   23 July 2023 2:50 PM IST