शी दंपति ने ब्रिटिश राजा चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला को राज्याभिषेक पर बधाई दी
By - Bhaskar Hindi |7 May 2023 1:42 AM IST
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुआन ने 6 मई को संदेश भेजकर ब्रिटिश राजा चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला को उनके राज्याभिषेक पर बधाई दी। शी जिनपिंग और फंग लीयुआन ने बधाई संदेश में कहा कि वर्तमान में विश्व गहन और जटिल परिवर्तनों से गुजर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने कई अभूतपूर्व चुनौतियां मौजूद हैं। चीन और ब्रिटेन दोनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देश हैं। दोनों को दीर्घकालीन और रणनीतिक ²ष्टि से एक साथ शांति, विकास, सहयोग व समान जीत के ऐतिहासिक रुझान को बढ़ावा देना चाहिये। चीन ब्रिटेन के साथ कोशिश करके लोगों के बीच मित्रता को मजबूत करने के साथ-साथ आपसी लाभदायक सहयोग का विस्तार करना चाहता है। साथ ही मानवीय आदान-प्रदान को गहन करना और स्थिर व आपसी लाभदायक चीन-ब्रिटेन संबंधों के माध्यम से दोनों देशों यहां तक कि पूरी दुनिया को लाभ देना चाहता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2023 6:06 PM IST
Next Story