अभ्यास या चेतावनी: ताइवान के ऊपर मड़राया ड्रैगन का कहर, पीएलए ने किया अभ्यास

ताइवान के ऊपर मड़राया ड्रैगन का कहर, पीएलए ने किया अभ्यास
  • चीन ने ताइवान के पास शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास
  • चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है
  • यूएस में ट्रंप के आने के बाद पहला अभ्यास

डिजिटल डेस्क,नानजिंग। ताइवान द्वीप पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने सैन्य परीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार पीएलए के पूर्वी थियेटर कमांड ने मंगलवार को ताइवान द्वीप के उत्तर, दक्षिण और पूर्वी जलक्षेत्र में बहु-विषयक अभ्यास किया।

थिएटर कमान के मुताबिक, ड्रैगन ने पारंपरिक मिसाइल सेना और लंबी दूरी की रॉकेट प्रक्षेपण प्रणालियों के साथ समन्वय में अपने पोत और विमान संरचनाओं का आयोजन किया, ताकि हवाई अवरोधन, समुद्री लक्ष्यों पर हमला, जमीनी वस्तुओं पर हमले और संयुक्त नाकाबंदी एवं नियंत्रण का अभ्यास किया जा सके।

आपको बता दें चीन और ताइवान के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। ताइवान पर चीन अपनी संप्रभुता का दावा समय समय पर करता रहा है। ताइवना के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए चीन ने ताइवान के आसपास के इलाकों में संयुक्त सैन्य अभ्यास किया । जिसमें कई सैन्य बलों ने हिस्सा लिया। ड्रैगन के इस अभ्यास का मकसद ताइवान की उन ताकतों को कड़ी चेतावनी’ देना है जो स्वयं को स्वायत्त बताती हैं।

चीन के इस अभ्यास को ताइवान की आजादी की समर्थक अलगाववादी ताकतों के खिलाफ एक सख्त चेतावनी माना जा रहा है और चीन की संप्रभुता एवं राष्ट्रीय एकता की रक्षा के लिए एक वैध एवं आवश्यक कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। आपको बता दें डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद चीन का ताइवान के आसपास इलाकों पर ये पहला बड़ा सैन्य अभ्यास है।

Created On :   1 April 2025 1:15 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story